संदेश

"बाल वाटिका" नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था शुरू करने हेतु बाल वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। प्रथम चरण में राज्य के 4,457 केंद्रों में बाल वाटिका शुरू की गई है।  बाल वाटिका के साथ ही उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 5+3+3+4 के पैटर्न पर आधारित नई शिक्षा नीति लागू की है।

उत्तराखण्ड ट्रेक ऑफ द ईयर

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड राज्य में पर्यटन से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने वाला सर्वोच्च निकाय है। इसकी स्थापना 28 नवम्बर, 2001 को गई थी। प्रतिवर्ष इसके द्वारा ट्रेक ईयर ऑफ द ईयर घोषित किया जाता है। देखें वर्षवार ट्रेक ऑफ द ईयर- 2015 - दयारा बुग्याल, उत्तरकाशी 2016 - खलिया टॉप, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ 2016 में ही शीतकालीन ट्रेक ब्रह्मिताल, उत्तरकाशी को घोषित किया गया था। 2017 - चैंशील बुग्याल, उत्तरकाशी एवं द्रोणागिरि बागनी घाटी, चमोली 2018 - नामिक ग्लेशियर, बागेश्वर 2019 - देवक्यारा बुग्याल, उत्तरकाशी 2020 - कुशकल्याण बुग्याल, उत्तरकाशी 2021 - भयूडी बुग्याल, उत्तरकाशी 2022 - पिंडारी, बागेश्वर एवं बागची बुग्याल, चमोली #ukpedia  #dhami_sir #bhagwan_singh_dhami #track_of_the_year #ट्रेक_ऑफ_द_ईयर

राज्य में महिलाएं

राज्य में 49.07 प्रतिशत जनसंख्या महिलाओं की है, जो 2011 की जनगणना के अनुसार कुल 49,48,519 है। महिलाओं का योगदान प्रत्येक क्षेत्र में अविस्मरणीय है। राष्ट्रीय आन्दोलन, राज्य आन्दोलन से लेकर कला, विज्ञान, संगीत, इतिहास, प्रत्येक क्षेत्र में राज्य क्षेत्र का महिलाओं का ऐतिहासिक योगदान देखने को मिलता है। न केवल आज के परिवेश में बल्कि ऐतिहासिक एवं गाथायी इतिहास में भी स्त्री महत्वपूर्ण स्थान पर है। वर्तमान रूप में देखा जाये तो प्रति हजार पुरुषों में राज्य में औसत 963 महिलाएं हैं, जो देश के कई अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति है। देश के टॉप-10 सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों में भी उत्तराखण्ड के तीन जिले शामिल हैं। यदि हम केन्द्र शासित राज्यों को पृथक करते हैं तो सभी राज्यों के जिलों में अल्मोड़ा का स्थान सर्वोच्च है, जबकि इसके ऊपर एकमात्र जनपद माहे जिला पुदुच्चेरी का है। छठें स्थान पर रुद्रप्रयाग तथा नौवें स्थान पर पौड़ी गढ़वाल जिलों का स्थान आता है, इन जिलों में प्रति हजार पुरुषों में क्रमशः 1139, 1114 तथा 1103 महिलाएं हैं। साक्षरता की दृष्टि से भी राज्य में महिला साक्षरता दर 70 प्रतिशत से अधिक है...

किंगरी-बिंगरी दर्रा

चित्र
हमने बहुत सी पुस्तकों में पढ़ा है किंगरी बिंगरी दर्रा चमोली में है। यूकेपीडिया और जनपद दर्पण में भी यही लिखा हुआ है। किंतु इस पर सुधार करते हुए अवगत कराना है कि किंगरी-बिंगरी दर्रा जनपद पिथौरागढ़ में है। प्रस्तुत है कुछ साक्ष्य। साक्ष्य-1 पहाड़ अंक सोलह सत्रह पिथौरागढ़-चम्पावत अंक पूर्ण प्राप्त करने हेतु लिंक में क्लिक करें।  Download Cover Page साक्ष्य-2 पहाड़ द्वारा प्रकाशित मानचित्र वर्ष 2017   Download Map साक्ष्य-3 1935 में प्रकाशित पुस्तक द सोशल इकानॉमी ऑफ द हिमालया Download Book कृपया कमेंट में लिखें कि आपको यह जानकारी कैसी लगी?

10 महत्वपूर्ण प्रश्न

1.  सुवा, ठूणी और पौली आभूषण पहने जाते है ? (a) कान          (b) नाक (C) पैर            (d) हाथ√ 2. रणजीत मेला लगता है ? (a) टिहरी    (b) रुद्रप्रयाग√ (C) चमोली  (d) पौड़ी 3. 'छूट प्रथा' का सबन्ध है ? (a) खटीमा    (b) किच्छा (C) रुड़की    (d) जौनपुर क्षेत्र√ 4. पौणा नृत्य किया जाता है ? (a) थारू          (b)  बोक्सा (C) जौनसारी    (d) भोटिया√  5. सायरा बानो का सबन्ध है ? (a) खानपुर   (b) रुद्रपुर (C) हरिद्वार  (d) काशीपुर√ नोट- सायरा बनो काशीपुर निवासी जिन्होंने  तीन तलाक के मुद्दे को उठाकर सम्पूर्ण मुस्लिम समाज को इससे निजात दिलाई ।  6. रिटर्न टू अल्मोड़ा पुस्तक के लेखक है ? (a) राजेन्द्र बलोदी    (b) जिम कॉर्बेट (C) रस्किन बॉन्ड     (d) राजेन्द्र कुमार पचौरी √ 7. 'पद्म भूषण' से सम्मानित राज्य की प्रथम महिला है ? (a) मनोरमा शर्मा  (b) बछेंद्री पाल (C) मृणाल पाण्डे  (d) कमलेन्दुमति शाह√ 8....

10 महत्वपूर्ण प्रश्न

1. गलत युग्म का चयन कीजिए ? (a) भारत माता मन्दिर - हरिद्वार (b) कैंची धाम -            अल्मोड़ा√ (C) कालीमठ -             रुद्रप्रयाग (d) कुंजापुरी मन्दिर -     टिहरी 2. हुड़किया बोल किस अवसर पर गया जाता है ? (a) विवाह समारोह  (b) खेती की कटाई (C) रोपाई- गुड़ाई √ (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 3. 2011 के अनुसार सबसे नगरीकृत जिला है ? (a) हरिद्वार     (b) देहरादून√ (c) नैनीताल    (d) रुद्रपुर 4. तुबेरा, बाज्यू और तिमली किस जनजाति के लोकगीत हैं ? (a) थारू      (b) बोक्सा (C) राजी     (d ) भोटिया√ 5. टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता हुआ था ? (a) 1975        (b) 1978 (C) 1986 √    (d) 1988 6. 2011 के अनुसार प्रदेश में कुल कार्यशील जनसंख्या है ? (a) 35.01%     (b) 36.75% (C) 39.20%    (d) 38.39% √ 7. राज्य में जायका परियोजना किसके सहयोग से चलाई जा रही है ? (a) ब्रिटेन      ...

महत्वपूर्ण 10 प्रश्न

1. हुड़किया वकील उपनाम है ?  (a) गौरीदत्त     (b) गिरीश तिवारी (C) बद्रीदत्त     (d) देवीदत्त  पन्त √ 2. 'रिपोर्ट  ऑन कुमाऊँ एण्ड गढ़वाल' पुस्तक के लेखक है ? (a) एटकिंसन              (b) जे. सी. फ्रेंच (C) फ्रांसिस हेमिल्टन    (d) डब्ल्यू फ्रेजर √ 3. `गढ़वाल पैंटिंग` पुस्तक के लेखक ? (a) कुमार स्वामी   (b) वी आर्चर √ (C) जे सी आर्ट     (d ) उपर्युक्त में कोई नहीं 4. निम्न में से राज्य की प्रथम बाल फिल्म है ? (a) चेली  (b) मधुली (C) गुल्लू √ (d) बेटी   5. कुँवर विचित्रशाह संग्रहालय स्थित है ? (a) देहरादून    (b) अल्मोड़ा  (c) श्रीनगर।    (d) टिहरी √ 6. धनलेख का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? (a) काशीपुर   (b) रूद्रपुर (C) हलद्वानी   (d) डीडीहाट √ 7. खोरिया प्रथा का सबन्ध है ? (a) जौनसारी      (b) राजी (C) बोक्सा          (d) थारू √ 8.  सती प्रथा का अंत किसके द्वारा किया गया ? (a)...