संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"बाल वाटिका" नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था शुरू करने हेतु बाल वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। प्रथम चरण में राज्य के 4,457 केंद्रों में बाल वाटिका शुरू की गई है।  बाल वाटिका के साथ ही उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 5+3+3+4 के पैटर्न पर आधारित नई शिक्षा नीति लागू की है।

उत्तराखण्ड ट्रेक ऑफ द ईयर

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड राज्य में पर्यटन से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने वाला सर्वोच्च निकाय है। इसकी स्थापना 28 नवम्बर, 2001 को गई थी। प्रतिवर्ष इसके द्वारा ट्रेक ईयर ऑफ द ईयर घोषित किया जाता है। देखें वर्षवार ट्रेक ऑफ द ईयर- 2015 - दयारा बुग्याल, उत्तरकाशी 2016 - खलिया टॉप, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ 2016 में ही शीतकालीन ट्रेक ब्रह्मिताल, उत्तरकाशी को घोषित किया गया था। 2017 - चैंशील बुग्याल, उत्तरकाशी एवं द्रोणागिरि बागनी घाटी, चमोली 2018 - नामिक ग्लेशियर, बागेश्वर 2019 - देवक्यारा बुग्याल, उत्तरकाशी 2020 - कुशकल्याण बुग्याल, उत्तरकाशी 2021 - भयूडी बुग्याल, उत्तरकाशी 2022 - पिंडारी, बागेश्वर एवं बागची बुग्याल, चमोली #ukpedia  #dhami_sir #bhagwan_singh_dhami #track_of_the_year #ट्रेक_ऑफ_द_ईयर