संदेश

मार्च 16, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी।

◆● मैक ग्रेगर की उपाधि से विभुषित व्यक्ति- ज्ञान सिंह फर्स्वाण (लेंसडाउन से मास्को की पैदल यात्रा की थी।) ◆● फते प्रकाश, अलंकार प्रकाश पुस्तक के लेखक- कैप्टेन शूरवीर सिंह रावत। ◆● नाद नंदिनी पुस्तक के लेखक- केशवदास अनुरागी ( इन्होंने ढोल सागर पर शोध पत्र लिखा था। ) ◆● वीर केसरी पुस्तक के रचनाकार- पंडित शिवराम ◆● ठोटा खेलना परम्परा का सम्बंध है- बिस्सू मेले से (तीर-कमान परम्परा) ◆●  राज्य में किसान रत्न पुरस्कार की शुरुआत- 2010 से ◆● उत्तराखंड में कुल बाघ रिजर्व क्षेत्रों की संख्या- 04 ( कॉर्बेट, राजाजी, नँधोर, तथा सुरई ) मालूम हो कि पीलीभीत अभ्यारण्य से सटा पूर्वी तराई क्षेत्र जो खटीमा में शामिल है, को बफर क्षेत्र के रूप में 2018 में सुरई टाइगर रिज़र्व बनाया गया है। यहां यह जानना भी जरूरी है कि उत्तराखंड बाघों की सँख्या मामले में देश मे कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है।