आज का प्रश्न
Ques. न्यौली किस प्रकार का गीत है ? (A) बिरह गीत (B) हास्य गीत (C) शोक गीत (D) उपरोक्त में कोई नहीं उत्तर-A बिरह गीत। व्याख्या- न्यौली कुमाऊँ की एक प्रमुख गायन प्रद्धति है। इस लोकगीत विधा के अंतर्गत, पर्वतीय वनों के मौन वातावरण में किसी विरही द्वारा एकांत में गाये जाने वाला एक ऐसा एकांतिक विरह गीत है। जिसमे अत्यंत ही गहरी एवं संवेदनात्मक शब्दों में अपने प्रिय के प्रति समर्पण की अभिव्यक्ति की जाती है। इसका रूप संवादात्मक भी होता है और एकाकी भी । संवादात्मक में दोनो महिलाएं भी हो सकती है, या दोनो पुरूष भी हो सकते हैं। या एक महिला और एक पुरूष भी होता है । जरूरी नही कि दोनों एक दूसरे को जानते हो। न्यौली गीत द्वीपदीय मुक्तकों के रूप में होते हैं। इसका प्रथम पद तो केवल तुकबंदी परक होता है।और दूसरा पद भवाभिव्यंजक हुवा करता है । न्यौली पहाड़ो में एकाकी विरह के स्वर कुंजन करने वाले पक्षी को भी बोलते हैं। इसी के नाम पर इस लोकगीत विधा का नाम न्यौली गीत पड़ा । न्यौली की लोक कथा न्यौली की उत्त्पत्ति पहाड़ो में विरह कुंजन करने वाली एक चिड़...