संदेश

जून 17, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज के टाॅप 40 प्रश्न

बेटिंग क्लब- 1870 अल्मोड़ा कांग्रेस- 1912 कुमाऊँ परिषद- 1916 बद्रीदत्त पाण्ड़े मध्य हिमालय की कला , तथा उत्तराखण्ड़ का नवीन इतिहास- यसवन्त सिंह ‘ कठौच ’ उत्तराखण्ड़ पत्रकारिता का इतिहास- शक्ति प्रसाद सकलानी वोल्गा से गंगा तथा हिमालय परिचय- राहुल साकृत्यांयन दुष्चक्र में सृस्टा- विरेन डंगवाल कुमाऊँ का इतिहास- बद्रीदत्त पाण्ड़े गढ़वाल का इतिहास- हरिकृष्ण रतूडी हिमालय का इतिहास- मदन चन्द्र भट्ट उत्तराखण्ड़   निर्माण का संक्षिप्त इतिहास- केदार सिंह फोनिया उत्तराखण्ड़ के प्रत्तीक चिह्न- जगमोहन रौतेला उत्तराखण्ड़ के प्रमुख स्वतंन्त्रता सेनानी- धर्मपाल सिंह मनराल मेघदूत का गढ़वाली रूपान्तरण- धर्मानन्द जमलोकी गढवाली लोकगीत- गोविन्द चात्तक दिल्ली की झलक- चिन्तामणि पालीवाल उत्तराखण्ड़ हिमालय- विकास नौटियाल दून उसके आर्केटेक- देवकी नन्दन पाण्डे़ हिमालय ट्रेवल्स- जोत सिंह नेगी पौराणिक गढ़वाल- पातिराम प्रवाण उत्तराखण्ड़ में उघमिता का विकास- अरूण कुकसाल उत्तराखण्ड़ का पहला समाचार पत्र - द हिल्स मसूरी से जान मैकिनन द्वारा 1842 में   निकाला गया। इन्हें फादर आफ मसूरी भी कहा जाता है। कुमाऊँ भाषा का प्रथम अखवार - अल

10 प्रश्न उत्तर देने का प्रयास करें।

   उत्तर यहीं कमेंट में दें। सही उत्तर कल तक इसी पोस्ट के कमेंट में मिलेंगे। 1. गोविषाण क्षेत्र के सिक्कों की खोज किसने की? (A) हेनरी हेनवुड (B) रिवेट-कार्नक (C) शिव प्रसाद डबराल (D) के0पी0 नौटियाल  2. नीले रंग के शैलचित्र किस प्रागैतिहासिक स्थल से पाये गये-  (A) हुडली (B) बनकोट  (C) पेटशाल (D) ल्वेथाप  3. ग्वारख्या उड्यार के खोजकर्ता कौन थे- (A) यशोधर मठपाल (B) राकेश भट्ट  (C) एम0 पी0 जोशी (D) इनमें से कोई नहीं  4. मलारी के शवाधानों के खोजकर्ता थे- (A) एम0 पी0 जौशी (B) यषोधर मठपाल (C) शिव प्रसाद डबराल (D) के0पी0 नौटियाल  5. देवीधुरा समाधियों की खोज किसने की थी- (A) हेनरी हेनवुड (B) रिवेट-कार्नक (C) यशोधर मठपाल (D) के0पी0 नौटियाल  6. पुराविद् यज्ञदत्त शर्मा द्वारा किस स्थल के उत्खनन का कार्य किया गया- (A) खुटानी (B) काकड़ीघाट  (C) वीरभद्र (D) बहादराबाद 7. उत्तराखण्ड का वह स्थल जहां से ताम्र संस्कृति के साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं-     (A) बहादराबाद (B) बनकोट  (C) अठूर              (D) नैनीपातल  8. ऐतेरेय ब्राह्मण में उत्तराखण्ड का उल्लेख है- (A)