संदेश

अक्तूबर 13, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Oneliner Notes मुद्रा एवं बैंकिंग

मुद्रा एवं बैंकिंग 1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है- → स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है- → स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का । 3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है- → पंजाब नेशनल बैंक । 4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ- → 1 जनवरी, 1949 ई. में । 5. भारत का केंद्रीय बैंक है- → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है- → 19 7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है- → अहमदाबाद में । 8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है- → भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) 9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ-→ दिसंबर, 1999 ई. में । 10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं- → 24 11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है-→ रेपो दर । 12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है→ क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार । 13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं- → उत्तर प्रदेश में । 14. बै