संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Top करंट अफेयर्स

 प्रश्न 1. बच्चों के लिए ऑक्सफ़ोर्ड मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन है? (A) फ्रांस (B) घाना ✔   (C) जापान (D) रूस प्रश्न 2. पशु संरक्षण के लिए किस राज्य ने ‘A- HELP' कार्यक्रम शुरू किया है? (A) ओडिशा (B) उत्तराखंड ✔   (C) महाराष्ट्र (D) उत्तर प्रदेश प्रश्न 3. बहरीन ने अप्रैल 2023 में किस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध दुबारा शुरू किये हैं? (A) क़तर ✔   (B) मिस्र (C) सीरिया (D) कुवैत प्रश्न 4. ‘बिजनेस लीडर ऑफ़ द डिकेड 2023' पुरस्कार किसे मिला है? (A) रतन टाटा (B) मुकेश अंबानी (C) कुमार मंगलम बिडला ✔   (D) असीम प्रेमजी प्रश्न 5. पहला वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी कौनसा शहर करेगा? (A) जयपुर (B) नई दिल्ली ✔   (C) बेंगलुरु (D) भोपाल प्रश्न 6. 'विश्व चगास रोग दिवस' कब मनाया जाता है? (A) 12 अप्रैल (B) 14 अप्रैल ✔   (C) 13 अप्रैल (D) 15 अप्रैल प्रश्न 7. उत्तर पूर्व के किस शहर में भारत का पहला AIIMS का उद्घाटन हुआ? (A) दिसपुर (B) इम्फाल (C) गुवाहाटी ✔   (D) शिलांग प्रश्न 8. कॉफ़ी टेबल बुक 'द बैंकर टू एवरी इंडियन’ किस बैंक ने लांच की? (A) PNB (B) SBI ✔

GS कमजोर हैं तो आइये पुराने महत्वपूर्ण प्रश्न सेट्स डाउनलोड करें।

सामान्य अध्ययन में कमजोर हैं तो जरूर ये सेट्स डाउनलोड करें पुराने हैं किन्तु आज भी कारगर है।   पुराने महत्वपूर्ण प्रश्न  सेट्स डाउनलोड करें।  कमेंट कर अवगत करायें कि आपके लिए कितने कारगर रहे है। 

एक महत्वपूर्ण पुस्तक डाउनलोड करें।

एक महत्वपूर्ण पुस्तक उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-: Link-  पुस्तक के नाम में क्लिक करें। Uttarakhand Ke Pramukh Swatantrata Senani

चन्द्रयान की सफलता के बाद जानने योग्य भारत की प्रमुख वैज्ञानिक महिलाएं

चित्र
टेसी थॉमस                   भारत की अग्निपुत्री      अग्नि-4 और अग्नि-5 के बारे में तो आप जानते होंगे, किन्तु, शायद ही आपको पता होता कि इनकी सफलता के पीछे टेसी थॉमस थीं। गौर करने वाली बात यह कि वो इसरो के लि‍ए नहीं, बल्कि DRDO के लिए कार्य करती हैं। आज अगर भारत को आईसीबीएमएस के साथ अन्य देशों के खास समूह में जगह मिली तो उसके लिए किसी न किसी रूप से टेली थॉमस ने भी काम किया। टेसी को भारत की अग्निपुत्री भी कहते हैं।  डॉ. रितु कारिधाल  भारत की रॉकेट वुमन      चंद्रयान-3 की लैंडिंग की जिम्मेदारी के पीछे डॉ. रितु कारिधाल ने महत्वपूर्ण रोल निभाया। रितु कारिधाल वरिष्ठ महिला वैज्ञानिक और चंद्रयान-3 की मिशन डायरेक्टर हैं। इससे पहले वो मंगलयान की डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर और चंद्रयान-2 की भी मिशन डायरेक्टर रह चुकी हैं। डॉ. ऋतु करिधाल को 'रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है।  कल्पना कालाहस्ती       कल्पना कालाहस्ती चंद्रयान -3 परियोजना की एसोसिएट डायरेक्टर हैं। इससे पहले वो चंद्रयान -2 परियोजना में भी शामिल रही हैं। कल्पना कालाहस्ती चित्तूर जिले की रहने वाली हैं और उन्होंने चेन्न

कुमाऊँ से जुड़ी कुछ पुस्तकें

कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें डाउनलोड करें, जिनमें से कुछ सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती हैं किन्तु कुछ पुस्तकों हेतु आपको आग्रह करना होगा।  1.  Thesis - Kumaon from the Gorkhalies to British 2.  Martial Castes Of The Almora District -  Ganga Dutt Upreti 3. Kumaun Ka Itihas -  Debi Das Kayasth ( 1897) 4. Kumaun -  Rahul Sankrityayan आपको जो पुस्तक चाहिए कृपया कमेंट करके बतायें मेरी कोशिश रहेगी आपके सामने रखूं।

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

चित्र
अ   अभागि कौतिक गो,  कौतिकै नि है अर्थात जिसकी किस्मत साथ ना दे वह कही भी सुख प्राप्त नहीं कर पाता अघैईं बामणै कि भैंसेन खीर अर्थात जब किसी का पेट भरा हो तो उसे स्वादिष्ट व्यंजन में भी दोष नजर आते हैं अकल और उमर कैं कभैं भेट नि हुनि अर्थात हर व्यक्ति की बुद्धि का विकास उसकी आयु तथा अनुभव के अनुसार ही होता है तथा हर काम अपने नियत समय पर ही संपन्न होता है अघिन कुकेलि पछिन मिठी... अर्थात ऐसी बात जो कड़वी लगे, पर वास्तव में फायदेमंद हो अपजसी भाग पर म्यहोवक फूल अर्थात जिसकी किस्मत साथ ना दे वह हर हाल में परेशान रहता है अपणा जोगि  जोगता, पल्ले गौं का संत अर्थात अपने क्षेत्र/घर के लोगों की क़द्र ना करना अमुसि दिन गौ बल्द लै ठाड़ उठूँ अर्थात जब आपत्ति आती है तो हर व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना बचाव करता है अनाव चोट कनाव पड़न अर्थात घबराहट या अनाड़ीपन में उल्टा सीधा काम करना, बुद्धि व विवेक से काम नहीं करना अन्यारै कि मार खबर नै सार अर्थात  किसी कार्य का सही प्रचार व प्रसार नहीं होगा तो कोई भी कैसे जानेगा असोज में करेले कार्तिक में दही, मरे नही

हिंदी के 10 प्रश्न स्वयं को जांचें

1. निम्नलिखित में से सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए: (A) पत्र + अलय (B) मरण + असन्न (C) वीर + अंगना ✔ (D) यथा + आर्थ 2. ‘कब्र में पैर लटकना’ मुहावरे का सही अर्थ है (A) मृत्यु के समीप होना ✔ (B) मृत्यु से कोसों दूर रहना (C) कब्र के पास बैठना (D) इनमें से कोई नहीं 3. निम्न में से शलाका का तद्भव रूप है : (A) श्लेष (B) सलाई (C) सलाका (D) सिलाई ✔ 4. ‘आनंद’ शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द है (A) मोद, हर्ष ✔ (B) अचल, प्रमोद (C) तनुज, आमोद (D) शाल, उल्लास 5. ‘अपना-पराया’ किस समास का उदाहरण है? (A) द्वंद्व समास ✔ (B) द्विगु समास (C) बहुव्रीहि समास (D) तत्पुरुष समास 6. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है? (A) यामा (B) योजना (C) भिक्षा (D) संबल ✔ 7. किस विकल्प में सही विलोम-युग्म है? (A) साँझ – दोपहर (B) कृपण – दाता ✔ (C) शुष्क – क्षुद्र (D) प्रसन्न – प्रफुल्ल 8. ‘जीवनपति’ का समानार्थी शब्द है – (A) यमराज ✔ (B) पति (स्वामी) (C) आदमी (D) महीपति 9. ‘जिसे इन्द्रियों से अनुभव न किया जा सके’ अनेक पद के लिए एक शब्द है – (A) अतीन्द्रिय ✔ (B) इन्द्रिय (C) इन्द्रियशेष (D) इन्द्रजीत 10 . निम्न में से क

आज का प्रश्न

चित्र
 Ques. न्यौली किस प्रकार का गीत है ? (A) बिरह गीत (B) हास्य गीत (C) शोक गीत (D) उपरोक्त में कोई नहीं उत्तर-A   बिरह गीत। व्याख्या- न्यौली कुमाऊँ की एक प्रमुख गायन प्रद्धति है। इस लोकगीत विधा के अंतर्गत, पर्वतीय वनों के मौन वातावरण में किसी विरही द्वारा एकांत में गाये जाने वाला एक ऐसा एकांतिक विरह गीत है। जिसमे अत्यंत ही गहरी एवं संवेदनात्मक शब्दों में अपने प्रिय के प्रति समर्पण की अभिव्यक्ति की जाती है। इसका रूप संवादात्मक भी होता है और एकाकी भी । संवादात्मक में दोनो महिलाएं भी हो सकती है, या दोनो पुरूष भी हो सकते हैं। या एक महिला और एक पुरूष भी होता है । जरूरी नही कि दोनों एक दूसरे को जानते हो। न्यौली गीत द्वीपदीय मुक्तकों के रूप में होते हैं। इसका प्रथम पद तो केवल तुकबंदी परक होता है।और दूसरा पद भवाभिव्यंजक हुवा करता है । न्यौली पहाड़ो में एकाकी विरह के स्वर कुंजन करने वाले पक्षी को भी बोलते हैं। इसी के नाम पर इस लोकगीत विधा का नाम न्यौली गीत पड़ा । न्यौली की लोक कथा            न्यौली की उत्त्पत्ति  पहाड़ो में विरह कुंजन करने वाली एक चिड़िया से मानी जाती है। कहा जाता है ,कि कुमाऊं के एक

पढ़िये

चित्र

पूर्व परीक्षाओं पर पूछे गये हिन्दी के प्रश्न

  1.  निम्न में से   ‘ तुम चंदन हम पानी ’  निबन्ध-संग्रह के निबंधकार कौन है   ? (A)   देवेन्द्र सत्यार्थी (B)   हजारी प्रसाद द्विवेदी (C)   जैनेन्द्र (D)   विद्यानिवास मिश्र उत्तर- D    विद्यानिवास मिश्र। व्याख्या- हिन्दी साहित्य जगत को अपने ललित निबधों की चंदन-सी खुशबू से महकाने वाले पंडित विद्यानिवास मिश्र ने खुद को हमेशा पानी माना और कागज की शिला पर अपनी कलम को चंदन की तरह घिसते रहने वाला विनम्रता एवं विद्वता का यह वट वृक्ष आज हमारे बीच नहीं है।   2.  निम्नलिखित में से   ‘ तत्सम ’  शब्द है- (A)   कपूर (B) अश्रु (C)   हाथ (D)   पत्थर उत्तर- B    अश्रु व्याख्या- तत् का अर्थ - ‘ उसके ’  तथा सम का अर्थ- समान अर्थात जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है उन्हें तत्सम शब्द कहते है ,  इनमें ध्वनि परिवर्तन नहीं होता है।   3.  संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा कहा गया है   ? (A)   111 (2) (B)348 (19) (C)   343 (1) (D)   56 (5) उत्तर- C    343 (1) व्याख्या- संध की राजभाषा हिन्दी और लिपी देवनागरी ह