संदेश

जून 21, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-6

1. कार्बेट को केन्द्र द्वारा बाघ संरक्षित घोषित किया गया- (A) 1955           (B) 1960  (C) 1973 ✔      (D) 1985 2. राज्य में रेशम का उत्पादन किया जाता है- (A) मलवरी (B) टसर (C) मूंगा           (D) उपरोक्त सभी ✔ 3. वर्श 2021 में पदम् श्री सम्मान से सम्मानित प्रेम चन्द शर्मा का सम्बन्ध है- (A) पर्यावरण (B) कृषि  ✔ (C) चिकित्सा (D) विज्ञान 4. औथ पर्व का सम्बन्ध किस जनजाति से है-  (A) भोटिया (B) जौनसारी  (C) बुक्सा           (D) थारू  ✔ 5. भंगेली शिल्प किस श्रेणी में आता है? (A) लोकचित्र (B) काष्ठशिल्प ✔ (C) धातुशिल्प (D) मृतिका शिल्प 6. दशहरे के दिन किया जाने वाला सोरठी नृत्य सम्बन्धित है? (A) भेड़ाल समुदाय (B) कुथलिया बोरा समुदाय  (C) गोरखा समुदाय  ✔      (D) अणवाल समुदाय 7. कुमाउनी रामलीला हेतु प्रसिद्ध युगमंच नैनीताल की स्थापना कब हुई? (A) 1975 ✔      (B) 1978 (C) 1976           (D) 1983 8. धनुष यज्ञ नामक नाटक के रचनाकार कौन थे? (A) डी0आर0 पुरोहित (B) लेनिन पंत (C) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’    ✔    (D) मोहन उप्रेती 9. लैंसडाउन में द

आज के टाॅप 40 प्रश्न (6)

कुली बेगार का सर्वप्रथम विरोध किया गया- 1840 लोहाघाट सैन्य छावनी में। हिल मोटर ट्रांसपोर्ट कंपनी की स्थापना- 1920, मुंशी लालता प्रसाद टम्टा द्वारा अल्मोड़ा में। राज्य में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय - 1887, क्युकालेश्वर, पौड़ी में खोला गया गोविंद बल्लभ पंत द्वारा 1912 में प्रथम मुकदमा किसका लड़ा गया- कुंज बिहारी शर्मा का जलियावाला बाग के अवसर पर उत्तराखंड में लगने वाला मेला- थल मेला (13 अप्रैल,1940 से शुरू) गुरू राम राय का देहरादून आगमन वर्ष-  1676 वह दर्रा जिससे होकर तैमूर ने देहरादून में आक्रमण किया था-  मोहंड दर्रा कटोलगड़ का किला कहाँ है.. चम्पावत (सबसे प्राचीन) सोल घाटी- चमोली अल्मोड़ा डिबेटिंग क्लब की स्थापना- 1870 भीमसेन (चंदवंशीय) उत्तराखंड में पुरातत्व का जन्मदाता- हैनवुड गांव बचाओ आन्दोलन- डॉ. अनिल जोशी (इनका सबन्ध कोटद्वार,पौड़ी) इन्हें 2006 में पदम् श्री दिया गया। बाजपुर का पुराना नाम- मुडिया लछमिना, कपीना बाग किस शासक ने बनवाये- रुद्रचन्द निजमुला घाटी-  चमोली किमसेण झरना कहाँ स्थित है- धारचूला श्रीदेव सुमन का वास्तविक तथा साहित्यिक नाम - क्रमश: श्री दत्त बड़ौनी & सुमन सौरभ