फोर्ट मोयरा तथा लाउडन फोर्ट के सम्बंध में।
पिथौरागढ़ के लाउडन फोर्ट तथा अल्मोड़ा के फोर्ट मोयरा के नामकरण के सम्बन्ध में। सर्वप्रथम अपनी पूर्व पोस्ट के लिए खेद प्रकट करता हूँ और अवगत कराना चाहता हूँ कि वो तथ्य आंशिक रूप से सत्य थे जो पिथौरागढ़ किले के नामकरण पर पूर्व में लिखे गये थे। 1815 में गोरखों को पराजित कर अंग्रेजी शासन की नींव उत्तराखण्ड में रख दी गई। आंग्ल-ब्रिटिश युद्ध 1814-1816 के मध्य चला तथा इस युद्ध के समय भारत के गवर्नर जनरल फ्रैंसिस रॉडन हेस्टिंग्स था जो इस पद पर 1813 से 1823 तक रहा। हेस्टिंग्स द्वितीय अर्ल ऑफ मोयरा (Earl Of Moira) था। अतः हेस्टिंग्स को प्रसन्न करने के लिए ही अल्मोड़ा के लाल मण्डी किले का नाम फोर्ट मोयरा रखा गया। जबकि हेस्टिंग्स की पत्नी फ्लोरा म्यूर कैम्पबेल काउन्टेस ऑफ लाउडन (Earl Of Loudoun) थी। क्योंकि पांचवे अर्ल ऑफ लाउडन aकी एकमात्र सन्तान फ्लोरा थी अतः उसे लाउडन की काउंटेस बनाया गया। इस कारण लॉर्ड ...