संदेश

जनवरी 15, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में डाक

** भारत में डाक ** ---------------------- डाक➨ शुरुआत 1840 (इंग्लैण्ड) जनक➨ सर रोलैण्ड हिल प्राप्ति स्थान➨ डाकघर भारत में शुरुआत➨ 1852    ** भारत में डाकघर , वर्ष➨ कार्य ** --------------------------------------- 1766➨ लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित 1774➨ वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया 1786➨ मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना 1793➨ बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना 1854➨ भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर, 1854 को , 1 अक्टूबर 2014 को 160 वर्ष हो जायेगे , डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है 1863➨ रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी 1873➨ नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ 1876➨ भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल 1877➨ वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ 1879➨ पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया 1880➨ मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई 1911➨ प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई 1935➨ इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ 1972➨ पिन कोड प्रारंभ किया गया 1984➨ डाक जीवन बीमा का प्रारंभ 1985➨ पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए 198