मंगलेश डबराल की रचनाएं

★ मंगलेश डबराल का जन्म 16 मई, 1948 को उत्तराखंड में टिहरी ज़िले के गांव काफलपानी में हुआ। ★ भिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लंबे समय तक काम करने के बाद वे तीन वर्ष तक नेशनल बुक ट्रस्ट के सलाहकार रहे। ★ उनके पांच कविता संग्रह ‘ पहाड़ पर लालटेन’, ‘घर का रास्ता’, ‘हम जो देखते हैं’, ‘आवाज़ भी एक जगह है’, ‘नये युग में शत्रु ’। ★ तीन गद्य संग्रह ‘ एक बार आयोवा’, ‘लेखक की रोटी’, ‘कवि का अकेलापन ’ और साक्षात्कारों का एक संकलन प्रकाशित हैं। ★ उन्होंने बेर्टोल्ट ब्रेश्ट, हांस माग्नुस ऐंत्सेंसबर्गर, यानिस रित्सोस, जि़्बग्नीयेव हेर्बेत, तादेऊष रूज़ेविच, पाब्लो नेरूदा, एर्नेस्तो कार्देनाल, डोरा गाबे आदि की कविताओं का अंग्रेज़ी से अनुवाद किया है। ★ वे बांग्ला कवि नबारुण भट्टाचार्य के संग्रह ‘ यह मृत्यु उपत्यका नहीं है मेरा देश ’ के सह-अनुवादक भी हैं। ★उन्होंने नागार्जुन, निर्मल वर्मा, महाश्वेता देवी, उ र अनंतमूर्ति, गुरदयाल सिंह, कुर्रतुल-ऐन हैदर जैसे कृती साहित्यकारों पर वृत्तचित्रों के लिए पटकथा लेखन किया है। ★ वे समाज, संगीत, सिनेमा और कला पर समीक्षात्मक लेखन भी करते रहे हैं। ★ प्रायः सभी भारतीय भाष...