संदेश

अक्तूबर 28, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"भारत मे हाथी संरक्षण परियोजना "

हाथियो के संरक्षण के लिए 1992 मे 'गजतमे' नाम से परियोजना की शुरुआत की गई। वर्तमान मे यह परियोजना 14 राज्यो मे चल रही है जिसके अंतर्गत 26 हाथी  संरक्षण क्षेत्र घोषित किये गए है । यह परियोजना 60000 वर्ग किमी पर क्षेत्रीय विस्तार रखती है । प्रमुख संरक्षण क्षेत्र- 1. शिवालिक व राजाजी - उत्तराखंड 2. काजीरंगा -असम 3.देवमाली- अरुणाचल प्रदेश 4.मैसूर -कर्नाटक 5. अन्नामलाई परम्बीकुलम-तमिलनाडु 6.पेरियार ,अनाइमुडी, शांत घाटी-केरल 7. रेयाला-आन्ध्रा प्रदेश 8.लेमरु व बादलखोड- छतीसगढ । राजस्थान के आमेर के कुंडा गांव मे एशिया का तीसरा एलीफेंट विलेज बनाया गया है ।दो अन्य विलेज थाईलैंड एवं श्रीलंका मे है । देश मे हाथी पुनर्वास केन्द्र हरियाणा मे है ।वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 2010 मे हाथियो के संरक्षण हेतु उसे राष्ट्रीय विरासत पशु नेशनल हेरिटेज एनिमल घोषित किया है ।वर्तमान मे देश मे लगभग 25000 हाथी है जो एशिया का 60 प्रतिशत है । संरक्षण की दिशा मे सबसे महत्वपूर्ण कदम के रुप मे 24 मई 2011 को 8 देशो के  पर्यावरण मंत्रियो का "हाथी-8 सम्मेलन" नई दिल्ली मे सम्पन्न हुआ ।इसी

current affairs महत्वपूर्ण बिंदु

व्रोकला, पोलैंड में तीरंदाजी विश्व कप के कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक किसने जीता?- भारत के अभिषेक वर्मा केंद्र सरकार ने पीएस जयकुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा का एमडी एवं सीईओ और राकेश शर्मा को केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया किस फिल्म ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?- हिंदी फिल्म पीकू हाउसिंग डॉटकॉम ने किस कंपनी का 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया?- होमबाय 360 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी?- साइना नेहवाल केंद्र सरकार की किस योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा विश्व के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के रूप में को मान्यता दी गई?- प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) हाल ही में भारत का निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?- ओम प्रकाश रावत को टेस्ट मैच में सर्वाधिक आठ कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं?- अंजिक्य रहाणे हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल कौन हैं ?- आचार्य देवव्रत भारतीय जिम्नास्टिक्स महासंघ का नया अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया?- सुधाकर शेट्टी ओम प्रका