चम्पावत जिले के प्रमुख मंदिर एवं तीर्थ स्थल

बाराही मंदिर - देवीधुरा , पाटी तहसील में। रक्षाबंधन को असाड़ी कौतिक का आयोजन होता है , जिसे बग्वाल मेला कहा जाता है। हरेश्वर मंदिर - मौन-पोखरी नामक स्थान पर न्याय प्राप्ति हेतु प्रसिद्ध शिव को समर्पित मंदिर। झुमाधुरी का मंदिर - पाटन-पाटनी गांव में क्रांतेश्वर महादेव - कुर्म पर्वत शिखर पर स्थित शिव को समर्पित मंदिर , इसे कानदेव भी कहा जाता है। भागेश्वर महोदव - खेतीखान मार्ग पर रमकादित्य मंदिर - रमक गांव , पाटी में स्थित है , साठी का मेला प्रसिद्ध है। अखिल तारिणी मंदिर - लोहाघाट के निकट , दिगालीचैड़ में है। कांकर - शारदा नदी के तट पर टनकपुर में। इसे ब्रह्मा की तपस्थली माना जाता है। हिंगला देवी मंदिर - ललुवापानी के निकट , कानदेव पर्वत पर है। घटोत्कच (घटकु) मंदिर - गिड्या नदी के पार फुंगर गांव के समीप स्थित है। घटकू की बीड़ी नाम से इस मंदिर में एक सुरंग है। लोकमान्यता है कि सूखा या अतिवृष्टि होने पर धर्मशिला नामक स्थान से जल लाकर इसमें वहां मौजूद घड़े से 5 बार पानी डाले जाने पर यदि बीड़ी भर...