संदेश

अगस्त 28, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

2016 प्रमुख योजनाएं

1. मिट्टी के तेल पर ‘प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण’ (DBT) योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल, 2016 से मिट्टी के तेल पर ‘प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण’ (DBT) योजना क्रियान्वित की गई।  उल्लेखनीय है कि 9 राज्य अपने 33 जिलों में मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू करने पर सहमत हुए हैं। योजना छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात एवं राजस्थान में लागू की जाएगी। इन जिलों में उपभोक्ता मिट्टी का तेल खरीदते समय गैर-रियायती मूल्य का भुगतान करेंगे और बाद में सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को पहले दो वर्षों के दौरान सब्सिडी बचत का 75%, तीसरे वर्ष 50% और चौथे वर्ष 25% नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा। 2. गंगा ग्राम योजना 5 जनवरी, 2016 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ग्राम पुठ में ‘गंगा ग्राम योजना’ की शुरूआत की। इस योजना के तहत गंगा तट स्थित 1600 गांवों का विकास किया जाएगा। प्रथम चरण में इस योजना के तहत 20

उत्तराखण्ड कुंड

ठन्डे कुंड -: 1. पिथौरागढ़ -: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड(मिलम 2. रुद्रप्रयाग -: नंदी कुंड 3. उत्तरकाशी -: देवकुंड 4. बागेश्वर -:  देवीकुंड 5. चमोली -: ऋषिकुंड, बेदिनिकुंड,हेमकुंड,होमकुंड, गौरी कुंड, नाग कुंड,सप्तकुण्ड इत्यादि। गर्म कुंड-: 1. उत्तरकाशी -: सूर्य कुंड व गंगानी 2. चमोली -: तप्त कुंड, भापकुंड 3. रुद्रप्रयाग -: गौरीकुंड बद्रीनाथ के समीप कुंड ऐसे याद करें-: सुनाऊ तप्त बद्री सूर्य कुंड , नागकुंड, उवर्शी कुंड, तप्त कुंड केदारनाथ समीप कुंड ऐसे याद करें-: सीता गोरे हंस रे उदक केदार सीता कुंड, गौरी कुंड, हंस कुंड, रेतस कुंड, उदक कुंड दोस्तों शेयर करें कॉपी-पेस्ट नहीं।