संदेश

जून 16, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखण्ड टाॅप 40 प्रश्न

1.         उत्तराखण्ड़ वन्य रक्षक प्रशिक्षण केन्द्रः- कालागढ़ 2.        झिलमिल - 2005, हरिद्वार 3.        “ लाल हवेली “ कहानी के लेखक- गोरा पन्त शिवानी 4.        ड़िफेन्स इस्ट्यूट व वर्क स्टड़ी- मसूरी 5.        ‘ कमाऊँ में रश्म रिवाज ’ पुस्तक के लेखक- श्री पन्ना लाल 6.        ‘ गंगा शतक ’ पुस्तक के लेखक- गुमानी 7.        गोरखा द्वारा सिरमौर विजय- 1803 8.        मेहरूडी कस्तूरी मृग अनूसंधान केन्द्र- 1977 (बागेश्वर ) 9.        कांचूला खर्क प्रजनन केन्द्र- 1982 ( चमोली) 10.    व्रह्मकमल- 3500 से 5500 मी 0 ऊँचाई तक पाया जाता है। 11.    सोना नदी वन्य जीव विहार- हाथी संरक्षण के लिये जाना जाता है। 12.    वनों का प्रबन्धन कार्य- 1884 13.    उत्तराखण्ड़ में वन संरक्षण प्रक्रिया- 1800 14.    उत्तराखण्ड़ में वन पंचायतों की शुरूआत-   1931 15.    उत्तराखण्ड़ की वन नीति- 2006 16.    कुमाऊँ के उत्तरी क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली- भोटिया 17.    सांस-बहु का मिलन स्थल- देवप्रयाग 18.    हिल डायलेक्स आफ द कुमाऊँ डिविजन- गंगादत्त उप्रेती 19.    कुमाऊँ का लोक साहित्य , कुमाऊँनी लोक साहित्य की पृष्ठ-भूमि पुस्

5 प्रश्न उत्तर कमेंट में लिखिए

1. मोरफोलाॅजी आफ कुणिन्दाज कोइन्स नामक पुस्तक के लेखक हैं- (A) मदन चन्द्र भट्ट           (B) शिव प्रसाद नैथानी (C) एम0 पी0 जोशी           (D) इनमें से कोई नहीं  2. अल्मोड़ा एवं छत्रेश्वर प्रकार के सिक्कों में उल्लिखित लिपि है- (A) ब्राह्मी                (B) खरोष्ठी (C) देवनागरी      (D) इनमें से कोई नहीं 3. बा़ड़वाला यज्ञवेदियों का सम्बन्ध किस शासक से है? (A) अमोघभूति     (B ) विष्णुवर्मन (C) शीलवर्मन      (D) अग्निवर्मन  4. पौरव काल में उपज का कितना हिस्सा भू-राजस्व के रूप में वसूला जाता था-  (A) 1/3 भाग      (B) 1/6 भाग (C) 2/3 भाग      (D) 3/4 भाग  5. कत्यूरी काल में कितने प्रकार के मंदिरों का उल्लेख मिलता है? (A) 2           (B) 3  (C) 4      (D) 6  आप द्वारा उत्तर दिये जाने के बाद कमेंट में ही सही उत्तर लिख दिये जायेंगे।

पंवार और चन्द काल से 50 सरल और सहज प्रश्न भाग-2

26. जहाँगीरनामा में किस परमार वंशीय शासक का उल्लेख किया था? (A) मानशाह (B) श्यामशाह (C) बलभद्रशाह (D) महिपतिशाह 27. आन्तोनियो दी अन्द्रादे नामक पुर्तगाली व्यक्ति किस परमार शासक के समय गढ़वाल आया था? (A) श्यामशाह (B) मानशाह (C) बलभद्रशाह (D) महिपतिशाह 28. रोटीशुचि प्रथा  किस परमार शासक ने प्रारम्भ की थी? (A) महिपतिशाह (B) श्यामशाह (C) फतेहपतिशाह (D) अजयपाल 29. पंवार शासक जिसने रवाँई क्षेत्र को अपनी राजधानी बनायी थी? (A) पृथ्वीपतिशाह (B) फतेहपतिशाह (C) मानशाह (D) श्यामशाह 30. भंगेणी के युद्व का सबंध किस परमार शासक से है? (A) पृथ्वीपतिशाह (B) फतेहशाह (C) महिपतिशाह (D) प्रदीपशाह 30. नवाजत खाँ ने किस शासक के समय गढ़वाल राज्य पर आक्रमण किया था? (A) पृथ्वीपतिशाह (B) फतेहशाह (C) महिपतिशाह (D) प्रदीपशाह 31. सिख गुरू रामराय किस परमार के समय दून आये थे? (A) पृथ्वीपतिशाह (B) फतेहशाह (C) महिपतिशाह (D) प्रदीपशाह 32. गोरखों ने किस वर्ष सर्वप्रथम गढ़वाल राज्य पर आक्रमण किया था? (A) 1790 (B) 1791 (C) 1803 (D) 1804 33. चंद शासन में कृषि कार्य करने वाले दासों को क्या कहा जाता था? (A) खवास (B) कैनी (C) छयोड़ा

पंवार और चन्द काल से 50 सरल और सहज प्रश्न भाग-1

  आपसे अपेक्षा है कि आप अपने उत्तर नीचे कमेंट बाॅक्स में देंगे। 1. वीर सैनिकों को भूमि प्रदान की जाती थी? (A) जागीर (B) रौत (B) संकल्प (D) थात 2. तिमाशी क्या था- (A) कर प्रथा (B) मुद्रा (C) सामाजिक प्रथा (D) कृषि 3. खायकार तथा सिरतान का संबध था? (A) किसान (B) कर  (C) राज्य कर्मचारी (D) सामाजिक प्रथा 4. परमार वंश के किस शासक के समय हिन्दीं का सर्वाधिक विकास हुआ था? (A) प्रदीपशाह (B) पृथ्वीपति शाह (C) मेदनीशाह (D) फतेहशाह 5. परमार राज्य के किस स्थल को तमिल ग्रन्थों में तिरूकण्डी नगर कहा जाता है? (A) श्रीनगर (B) देवप्रयाग (B) चाँदपुरगढ़ (D) देवलगढ़ 6. परमार वंश के शासनकाल के समय सेनापति को क्या कहा जाता है? (A) बक्शी (B) फौजदार (C) गोलदार (D) कटक 7. परमार वंश के शासनकाल के दौरान परगने के प्रमुख को कहा जाता है? (A) कमीण  (B) सयाण (C) थोकदार  (D) प्रधान 8. गढ़वाली चित्रकला का निर्माता किसे कहा जाता है? (A) मगंतराम (B) हरदास (C) हीरालाल (D) मौलाराम 9. कनकवंश की रचना किसने की थी? (A) देवराज (B) बालकृष्ण भट्ट (C) सदांनद डबराल (D) कवि भरत 10. मदिंरो