पंवार और चन्द काल से 50 सरल और सहज प्रश्न भाग-2

26. जहाँगीरनामा में किस परमार वंशीय शासक का उल्लेख किया था?

(A) मानशाह

(B) श्यामशाह

(C) बलभद्रशाह

(D) महिपतिशाह

27. आन्तोनियो दी अन्द्रादे नामक पुर्तगाली व्यक्ति किस परमार शासक के समय गढ़वाल आया था?

(A) श्यामशाह

(B) मानशाह

(C) बलभद्रशाह

(D) महिपतिशाह

28. रोटीशुचि प्रथा  किस परमार शासक ने प्रारम्भ की थी?

(A) महिपतिशाह

(B) श्यामशाह

(C) फतेहपतिशाह

(D) अजयपाल

29. पंवार शासक जिसने रवाँई क्षेत्र को अपनी राजधानी बनायी थी?

(A) पृथ्वीपतिशाह

(B) फतेहपतिशाह

(C) मानशाह

(D) श्यामशाह

30. भंगेणी के युद्व का सबंध किस परमार शासक से है?

(A) पृथ्वीपतिशाह

(B) फतेहशाह

(C) महिपतिशाह

(D) प्रदीपशाह

30. नवाजत खाँ ने किस शासक के समय गढ़वाल राज्य पर आक्रमण किया था?

(A) पृथ्वीपतिशाह

(B) फतेहशाह

(C) महिपतिशाह

(D) प्रदीपशाह

31. सिख गुरू रामराय किस परमार के समय दून आये थे?

(A) पृथ्वीपतिशाह

(B) फतेहशाह

(C) महिपतिशाह

(D) प्रदीपशाह

32. गोरखों ने किस वर्ष सर्वप्रथम गढ़वाल राज्य पर आक्रमण किया था?

(A) 1790

(B) 1791

(C) 1803

(D) 1804

33. चंद शासन में कृषि कार्य करने वाले दासों को क्या कहा जाता था?

(A) खवास

(B) कैनी

(C) छयोड़ा

(D) कुशही

34. चंद काल के दौरान माँगा नामक कर लिया जाता है ?

(A) युद्ध

(B) शिल्पकारों 

(C) किसान

(D) उत्सव 

35. चंदों द्वारा बुनकरों से लिया जाने वाला कर क्या कहा जाता था?

(A) डाला

(B) टांड

(C) रोल्या

(D) देवल्या

36. च्ंद काल में घराटों पर लगने वाले कर को क्या कहा जाता था?

(A) भागकर

(B) ज्यूलिया 

(C) राखिया

(D) डाला

37. च्ंाद शासन काल में ग्रामीण लगान का हिसाब रखने वाले को क्या कहा जाता था?

(A) कोटाल

(B) प्रहरी

(C) बूढ़ा

(D) सयाना

38. चंद वंश का किस शासक ने अपना दरबार इस्लामिक स्थापत्य के अनुरूप बनाया था?

(A) लक्ष्मीचंद

(B) रुद्रंचद

(C) ज्ञानचंद

(D) बाजबहादुर चंद

39. दुधोली के युद्ध का सबंध किस चंद शासक से है ?

(A) उद्योतचंद

(B) ज्ञानचंद

(C) बाजबहादुर चंद

(D) देवीचंद

40. किस चंद शासक की सेना ने पानीपत के तृतीय युद्ध में भाग लिया था?

(A) देवी चंद

(B) दीपचंद

(C) अजीतचंद

(D) बालोकल्याण चंद 

41. चंद वंश के किस शासक के काल को स्वर्णकाल कहा जाता था?

(A) उद्योतचंद

(B) ज्ञानचंद

(C) देवीचंद

(D) जगतचंद

42. चंद वंश के किस शासक ने विक्रमादित्य बनने का प्रयास किया था?

(A) बाजबहादुर चंद

(B) देवीचंद

(C) अजीतचंद

(D) दीपचंद

43. चंद वंश के किस शासक नेपाल की राजधानी अजमेरगढ़ को जीता था?

(A) उद्योतचंद

(B) ज्ञानचंद

(C) बजबहादुरचंद

(D) रुद्रचंद

44. लखुली बिराली उपनाम से किस शासक को जाना जाता था?

(A) ज्ञानचंद

(B) रुद्रचंद

(C)  शक्तिचंद

(D) लक्ष्मीचंद

45. गैड़ागर्दी के नाम से किस चंद शासक के शासनकाल को जाना जाता है ?

(A) अजीतचंद

(B) मोहनचंद

(C) शिवचंद

(D) महेन्द्रचंद

46. चंद शासक जिसने नदां देवी की स्वर्ण प्रतिमा को बधाणगण से ले जाकर अल्मोड़ा में स्थापित करवाया था?

(A) उद्योतचंद

(B) ज्ञानचंद

(C) जगतचंद

(D) देवीचंद

47. चंद शासक के समय गोरखों ने आक्रमण किया था?

(A) महेन्द्रचंद

(B) मोहनचंद

(C) शिवसिंह

(D) प्रद्युम्नचंद

48. टिहरी रियासत के किस राजा को अपने नाम से शहर स्थापना की परम्परा शुरु करने का श्रेय जाता है ?

(A) नरेद्रशाह को

(B) प्रतापशाह को

(C) कीर्तिशाह को

(D) प्रद्युम्नशाह को

49. ‘सभा सार’ पुस्तक के लेखक हैं 

(A) मानवेन्द्र शाह

(B) कीर्ति शाह

(C) सुदर्शन शाह

(D) नरेन्द्र शाह

50. प्रदीप शाह के शासन काल में गढ़वाल ने काफी समृद्धि प्राप्त की, वह सिंहासन पर बैठे 

(A) 1708 ई० में

(B) 1712 ई० में

(C) 1772 ई० में

(D) 1717 ई० में


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा