पंवार और चन्द काल से 50 सरल और सहज प्रश्न भाग-1

 आपसे अपेक्षा है कि आप अपने उत्तर नीचे कमेंट बाॅक्स में देंगे।

1. वीर सैनिकों को भूमि प्रदान की जाती थी?

(A) जागीर

(B) रौत

(B) संकल्प

(D) थात

2. तिमाशी क्या था-

(A) कर प्रथा

(B) मुद्रा

(C) सामाजिक प्रथा

(D) कृषि

3. खायकार तथा सिरतान का संबध था?

(A) किसान

(B) कर 

(C) राज्य कर्मचारी

(D) सामाजिक प्रथा

4. परमार वंश के किस शासक के समय हिन्दीं का सर्वाधिक विकास हुआ था?

(A) प्रदीपशाह

(B) पृथ्वीपति शाह

(C) मेदनीशाह

(D) फतेहशाह

5. परमार राज्य के किस स्थल को तमिल ग्रन्थों में तिरूकण्डी नगर कहा जाता है?

(A) श्रीनगर

(B) देवप्रयाग

(B) चाँदपुरगढ़

(D) देवलगढ़

6. परमार वंश के शासनकाल के समय सेनापति को क्या कहा जाता है?

(A) बक्शी

(B) फौजदार

(C) गोलदार

(D) कटक

7. परमार वंश के शासनकाल के दौरान परगने के प्रमुख को कहा जाता है?

(A) कमीण 

(B) सयाण

(C) थोकदार 

(D) प्रधान

8. गढ़वाली चित्रकला का निर्माता किसे कहा जाता है?

(A) मगंतराम

(B) हरदास

(C) हीरालाल

(D) मौलाराम

9. कनकवंश की रचना किसने की थी?

(A) देवराज

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) सदांनद डबराल

(D) कवि भरत

10. मदिंरो को दान दी गयी भूमि को कहा जाता है?

(A) गूँठ

(B) सदावर्त

(C) सकंल्प

(D) उपरोक्त सभी

11. मंगतराम को किस शासक का दरबारी चित्रकार था?

(A) फतेहपतिशाह

(B) प्रदीपशाह

(C) ललितशाह

(D) प्रद्युम्नशाह

12. मुगल शासक जहाँगीर ने किसे ज्योतिकराय की उपाधि प्रदान की थी?

(A) कवि भरत

(B) कवि रतन

(C) कवि मतिराम

(D) कवि क्षेमराज

13. बग्वाली पोखर का युद्व किस परमार शासक ने लड़ा था?

(A) प्रदीपशाह

(B) ललितशाह

(C) जयकृतशाह

(D) प्रद्युम्नशाह

14. परमार शासक जिसने सिखों को कर देना स्वीकार किया था?

(A) ललितशाह

(B) जयकृतशाह

(C) प्रद्युम्नशाह

(D) प्रदीपशाह

15. राजामाता कनकदेई ने किस शासक को संरक्षण प्रदान किया था?

(A) प्रदीपशाह

(B) फतेहपतिशाह

(C) प्रधुमनशाह

(D) दिलीपशाह

16. परमार शासक जिसे हिन्दूओं का रक्षक बताया गया था?

(A) प्रदीपशाह (B) फतेहपतिशाह-

(C) प्रद्युम्नशाह (D) दिलीपशाह

17. फ्रांसिस्को दी अजेवेडो नामक यात्री किस परमार शासक के समय परमार राज्य आया था?

(A) प्रदीपशाह

(B) श्यामशाह

(C) महिपतिशाह

(D) दिलीपशाह

18. परमार वंश का शासक जिसके सर्वप्रथम ताम्र मुद्रांए प्राप्त हुई हैं। 

(A) सोनपाल

(B) लखनदेव

(C) आनन्दपाल

(D) जगतपाल

19. परमार राजा जिसका प्रथम अभिलेख प्राप्त हुआ है।

(A) आनन्दपाल द्वितीय

(B) जगतपाल

(C) सोनपाल

(D) अजयपाल

20. अकबर के मनसबदार हुसैन खाँ टुकड़िया ने किस परमार वंशीय शासक के समय गढ़वाल राज्य के शिवालिक क्षेत्र पर आक्रमण किया था?

(A) आनन्दपाल द्वितीय

(B) अजयपाल

(C) मानशाह

(D) सहजपाल

21. प्रथम पंवार शासक जो मुगल अभियानों के सम्पर्क में आया?

(A) महिपतिशाह

(B) श्यामशाह

(C) मानशाह

(D) बलभद्रशाह

22. परमार वंश के किस शासक ने कवि भरत को आश्रय प्रदान किया था?

(A) मानशाह

(B) श्यामशाह

(C) प्रदीपशाह

(D) सहजपाल

23. शासक जिसने दून क्षेत्र की राजधानी धामावाला में स्थानांतरित की थी?

(A) प्रदीपशाह

(B) फतेहपतिशाह

(C) प्रद्युम्नशाह

(D) दिलीपशाह

24. परमार वंश के किस शासक ने जीतू बगड़वाल को जागीर प्रदान की थी?

(A) मानशाह

(B) श्यामशाह

(C) महिपतिशाह

(D) फतेहपतिशाह

25. ईस्ट कंपनी के यात्री फिंच ने किस परमार शासक का जिक्र किया था-

(A) मानशाह

(B) श्यामशाह

(C) महिपतिशाह

(D) महिपतिशाह


समस्त उत्तर आपको कल तक कमेंट बाॅक्स में ही मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा