संदेश

जून 18, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-3

1. किस शिलालेख में उत्तराखण्ड को कर्तृपुर कहा गया है? (A) बोधगया लेख (B) प्रयाग प्रशस्ति   (C) मथुरा लेख          (D) कालसी शिलालेख 2. धारसिल शिलालेख किस शासक से सम्बन्धित है- (A) अनन्तपाल      (B) विजयपाल  (C) अजयपाल      (D) कनकपाल  3. वृहतसंहिता में किस प्राचीन जाति को तंगा अथव तंगण कहा गया है- (A) किरात (B) कोल (C) खस      (D) शक  4. कालिदास के अनुसार गंगाजी का उद्गम स्रोत था- (A) कैलास (B) गन्धमादन (C) सुमेरु (D) प्रभवअचल  5. कालसी शिलालेख की खोज किसने की थी? (A) रिवेट-कार्नक (B) हेनवुड  (C) जेम्स प्रिंसेप          (D) जाॅन फाॅरेस्ट  6. वराहमिहिर ने किस राजनैतिक शक्ति को द्विजमुख कहा है? (A) कुणिन्द           (B) पौरव (C) किरात (D) कत्यूरी 7. कुलिन्द शासकों की राजधानी नहीं थी- (A) श्रीनगर (B) कालकूट (C) तालेश्वर (D) वेहट 8. ह्वेनसांग ने गोविषाण की यात्रा किस वर्ष की थी- (A) 634 ई. (B) 635 ई.   (C) 636 ई.           (D) 637 ई. 9. अल्मोड़ा एवं छत्रेश्वर प्रकार के सिक्कों में उल्लिखित लिपि है- (A) ब्राह्मी      (B) खरोष्ठी (C) देवनागरी

आज के टाॅप-40 प्रश्न (3)

 अर्जुन पुरस्कार पाने वाले निशानेबाज - जसपाल राणा, 1994 ( टिहरी) यूनेस्को द्वारा विश्व धरोवर सूची में शामिल राज्य के जैव क्षेत्र- नन्दादेवी 1988 हिन्दुज आफ हिमालायाज book - हेराल्ड डी 0 बैरीमन। डोडीताल क्षेत्र का पुराना नाम- डुंडीराज। सनद कुमार सरोवर- नौकुचियाताल बाराहधारा सैम- चमोली प्रद्युम्नोदय काव्य- कवि रामदत्त बुग्यालों की मदरटेरेसा- रूपा देवी निपाणी उपन्यास - नित्यानन्द मैठाणी उत्तराचंल की हिन्दी साहित्य पुस्तक- मंजुला राणा कैलना पर्वत- चकराता एबट माउन्ट- चम्पावत खैट पर्वत- टिहरी काँच पर्वत-रूद्रप्रयाग वरूणावत पर्वत , द्रोपदी का डांडा , राडी का डांडा- उत्तरकाशी राजबुंगा पर्वत- टिहरी पहली प्रवासी पत्रिका - आखर मुक्ति प्रदा , स्वयंसिद्धा- बद्रीनाथ थारू जनजाति में भरड़ा- औझा (तांत्रिक विघा) गंगतोली गुफा- चमोली नाला का बौद्ध स्तूप- रूद्रप्रयाग प्रथम पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता- डा 0 घनानन्द ,1969 ( विज्ञान) प्रथम पद्म भूषण प्राप्तकर्ता- कमलेन्दुमति शाह ( 1958, समाज सेवी) प्रथम पद्म श्री प्राप्तकर्ता-  सुखदेव पाण्डेय प्र्रथम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता- हरीश राणा 2003 ( उत्त

10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC

 1. उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग का गठन हुआ- (A) 2002      (B) 2003 (C) 2000                (D) 2001 2. पतंजलि हर्बल एवं फूड पार्क स्थित है? (A) लक्सर      (B) पदार्था (C) ऋषिकेश      (D) झबरेड़ा 3. औषधीय एवं सुगंधित पौध संस्थान (सीमैप) की स्थापना वर्ष 1959 में की गई, जिसके सम्पूर्ण देश में 4 केन्द्र है। उत्तराखण्ड में स्थित है- (A) पंतगनर (B) पुरारा  (C) A और B दोनों (D) इनमें से कोई नहीं   4. मूर्तियों का भण्डार कहा जाता है- (A) चकराता      (B) लाखामण्डल  (C) द्वाराहाट      (D) देवप्रयाग 5. राज्य सरकार में वर्तमान तकनीकि शिक्षा मंत्री है-  (A) धन सिंह रावत      (B) यशपाल आर्य (C) तीरथ सिंह रावत      (D) अरविन्द पाण्डेय  6. गढ़वाली लेखन हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार सर्वप्रथम किसे दिया गया- (A) सुदामा प्रसाद प्रेमी (B) हरि दत्त भट्ट ‘शैलेश‘ (C) लीलाधर जगुड़ी           (D) भगवती चरण ‘निर्मोही‘  7. गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति कौन थे- (A) सोबन सिंह जीना         (B) के0ए0पी0 स्टीवेंसन (C) बी0 गोपाल रेड्डी           (D) जाॅर्ज गैगरी