10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-3

1. किस शिलालेख में उत्तराखण्ड को कर्तृपुर कहा गया है?

(A) बोधगया लेख (B) प्रयाग प्रशस्ति  

(C) मथुरा लेख         (D) कालसी शिलालेख


2. धारसिल शिलालेख किस शासक से सम्बन्धित है-

(A) अनन्तपाल     (B) विजयपाल 

(C) अजयपाल     (D) कनकपाल 


3. वृहतसंहिता में किस प्राचीन जाति को तंगा अथव तंगण कहा गया है-

(A) किरात (B) कोल

(C) खस      (D) शक 


4. कालिदास के अनुसार गंगाजी का उद्गम स्रोत था-

(A) कैलास (B) गन्धमादन

(C) सुमेरु (D) प्रभवअचल 


5. कालसी शिलालेख की खोज किसने की थी?

(A) रिवेट-कार्नक (B) हेनवुड 

(C) जेम्स प्रिंसेप         (D) जाॅन फाॅरेस्ट 


6. वराहमिहिर ने किस राजनैतिक शक्ति को द्विजमुख कहा है?

(A) कुणिन्द          (B) पौरव

(C) किरात (D) कत्यूरी


7. कुलिन्द शासकों की राजधानी नहीं थी-

(A) श्रीनगर (B) कालकूट

(C) तालेश्वर (D) वेहट


8. ह्वेनसांग ने गोविषाण की यात्रा किस वर्ष की थी-

(A) 634 ई. (B) 635 ई.  

(C) 636 ई.          (D) 637 ई.


9. अल्मोड़ा एवं छत्रेश्वर प्रकार के सिक्कों में उल्लिखित लिपि है-

(A) ब्राह्मी      (B) खरोष्ठी

(C) देवनागरी (D) इनमें से कोई नहीं


10. यदुवंशी राजकुमारी ईश्वरा का अभिलेख प्राप्त हुआ है- 

(A) तालेश्वर         (B) बागेश्वर 

(C) लाखामण्डल  (D) धारसिल 


सही उत्तर इस प्रकार है-

1-B

2-A

3-C

4-D

5-D

6-A

7-C

8-C

9-A

10-C

टिप्पणियाँ

  1. सही उत्तर इस प्रकार है-
    1-B
    2-A
    3-C
    4-D
    5-D
    6-A
    7-C
    8-C
    9-A
    10-C

    जवाब देंहटाएं
  2. सर् धारसील शिलालेख श्रीनगर में है या रुद्रप्रयाग में। कृपया कोई भी उतर दें।

    जवाब देंहटाएं
  3. कालिदास के अनुसार गंगा नदी का उदगम स्थल कहां है ?
    कृपया सही उत्तर बताएं
    एवं प्रमाण सहित

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा