संदेश

अप्रैल 25, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम स्वराज अभियान

प्रारम्भ- 14 अप्रैल, 2018 को पिथौरागढ़ से शुरू किया गया। लक्ष्य- 05 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जायेगा। अन्य बिंदु- इस अभियान के दौरान 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस, 05 मई को आजीविका दिवस, इनके अतिरिक्त- 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि देश की पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल, 2018 को ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के रामनगर में प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत की। उद्देश्य- ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ का उद्देश्य ‘ सशक्त पंचायत सशक्त भारत ’ बनाना है। केन्द्र सरकार की इस योजना से पंचायतें आत्मनिर्भर एवं वित्तीय रूप से मजबूत होने के साथ-साथ और कारगर होंगी।