कीर्तिशाह
⏩ 19 जनवरी, 1874 को जन्में। 13 वर्ष की आयु में गद्दी में बैठे। ⏩ महारानी गुलेरिया के प्रभूत्वाधिन कार्य। ⏩ 1892 में नेपाल के प्रधनमंत्री जंग बहादुर की पौत्री से विवाह संपन्न हुआ। ⏩ गुलेरिया ने संरक्षण समिति बनाई। जिसमें तीन सदस्य- ✴️शिवदत्त डंगवाल ✴️केवल राम रतूड़ी ✴️ विश्वेश्वर दत्त सकलानी। ❇️ रघुनाथ भट्टाचार्य नामक बंगाली को उक्त समिति का सचिव बनाया गया। ❇️ 1891 में सर एक्लेन्ड कॉल्विन up के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कॉउन्सिल का निरीक्षण किया और कार्य की प्रशंसा की। ⏩ हरिशरण रतूड़ी के संरक्षण में बरेली, अजमेर से शिक्षा ग्रहण की। ⏩ प्रताप स्कूल को हाई स्कूल बनाया। ⏩ हेवेट संस्कृत पाठशाला बनाई। ⏩ एक मदरसा भी खुलवाया। ⏩ प्रत्येक पट्टी में एक प्राइमरी पाठशाला एवं पटवारी प्रशिक्षण केंद्र खुलवाया। ⏩ रियासत टिहरी गढ़वाल दरबार गजट का प्रकाशन करवाया। ⏩ गंगोत्री-य...