संदेश

दिसंबर 30, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा

चित्र
राजनेता,  उत्तर प्रदेश   के   मुख्यमंत्री   रह चुके है। हेमवती नंदन बहुगुणा 25 अप्रैल , 1919 को तत्कालीन पौड़ी जिले के चलणस्यूँ पट्टी के बुधाणी गांव में हेमवती नंदन का जन्म हुआ था. हिमालय पुत्र उपनाम से प्रसिद्ध . इनकी आत्मकथा है इण्यिनाइज हम जो इन्होंने स्वयं लिखी थी। माता - दीपा देवी पिता - रेवती नन्दन बहुगुणा पत्नी - धनेश्वरी देवी तथा कमला देवी सन्तानें - रीता बहुगुणा जोशी(पुत्री) विजय बहुगुणा व शेखर बहुगुणा (पुत्र) राजनीति             1936 से 1942 तक हेमवती नंदन छात्र आंदोलनों में शामिल रहे थे. वो वक्त ही ऐसा था कि जिससे जितना हो   सकता था , वो करता था. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में हेमवती के काम ने उन्हें लोकप्रियता दिला दी. अंग्रेजों ने हेमवती को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 5 हजार का इनाम रखा था. आखिरकार 1 फरवरी 1943 को दिल्ली के जामा मस्जिद के पास हेमवती गिरफ्तार हुए थे. उसके बाद हेमवती यूपी की राजनीति में सक्रिय हो गए. ·         वर्ष 1952 में सर्वप्रथम विधान सभा सदस्य निर्वाचित। पुनः वर्ष 1957 से लगातार 1969 तक और 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश