10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-6

1. कार्बेट को केन्द्र द्वारा बाघ संरक्षित घोषित किया गया-

(A) 1955         (B) 1960 

(C) 1973     (D) 1985

2. राज्य में रेशम का उत्पादन किया जाता है-

(A) मलवरी (B) टसर

(C) मूंगा         (D) उपरोक्त सभी

3. वर्श 2021 में पदम् श्री सम्मान से सम्मानित प्रेम चन्द शर्मा का सम्बन्ध है-

(A) पर्यावरण (B) कृषि 

(C) चिकित्सा (D) विज्ञान

4. औथ पर्व का सम्बन्ध किस जनजाति से है- 

(A) भोटिया (B) जौनसारी 

(C) बुक्सा         (D) थारू 

5. भंगेली शिल्प किस श्रेणी में आता है?

(A) लोकचित्र (B) काष्ठशिल्प

(C) धातुशिल्प (D) मृतिका शिल्प

6. दशहरे के दिन किया जाने वाला सोरठी नृत्य सम्बन्धित है?

(A) भेड़ाल समुदाय (B) कुथलिया बोरा समुदाय 

(C) गोरखा समुदाय      (D) अणवाल समुदाय

7. कुमाउनी रामलीला हेतु प्रसिद्ध युगमंच नैनीताल की स्थापना कब हुई?

(A) 1975     (B) 1978

(C) 1976         (D) 1983

8. धनुष यज्ञ नामक नाटक के रचनाकार कौन थे?

(A) डी0आर0 पुरोहित (B) लेनिन पंत

(C) गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’     (D) मोहन उप्रेती

9. लैंसडाउन में दरबान सिंह संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1979 में              (B) 1980 में

(C) 1983 में          (D) 1991 में

10. ‘फ्यूंली-जसी‘ है-

(A) प्रेम कथा       (B) लोक संगीत

(C) लोक उत्सव (D) इनमें से कोई नहीं 



उत्तर देने का प्रयास करें तथा अपने उत्तर नीचे कमेंट में करें। 

शाम तक उत्तर इसी पोस्ट में प्राप्त हो जायेंगे। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा