हिंदी के 10 प्रश्न स्वयं को जांचें

1. निम्नलिखित में से सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए:
(A) पत्र + अलय
(B) मरण + असन्न
(C) वीर + अंगना ✔
(D) यथा + आर्थ

2. ‘कब्र में पैर लटकना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) मृत्यु के समीप होना ✔
(B) मृत्यु से कोसों दूर रहना
(C) कब्र के पास बैठना
(D) इनमें से कोई नहीं

3. निम्न में से शलाका का तद्भव रूप है :
(A) श्लेष
(B) सलाई
(C) सलाका
(D) सिलाई ✔

4. ‘आनंद’ शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द है
(A) मोद, हर्ष ✔
(B) अचल, प्रमोद
(C) तनुज, आमोद
(D) शाल, उल्लास

5. ‘अपना-पराया’ किस समास का उदाहरण है?
(A) द्वंद्व समास ✔
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) तत्पुरुष समास

6. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल ✔

7. किस विकल्प में सही विलोम-युग्म है?
(A) साँझ – दोपहर
(B) कृपण – दाता ✔
(C) शुष्क – क्षुद्र
(D) प्रसन्न – प्रफुल्ल

8. ‘जीवनपति’ का समानार्थी शब्द है –
(A) यमराज ✔
(B) पति (स्वामी)
(C) आदमी
(D) महीपति

9. ‘जिसे इन्द्रियों से अनुभव न किया जा सके’ अनेक पद के लिए एक शब्द है –
(A) अतीन्द्रिय ✔
(B) इन्द्रिय
(C) इन्द्रियशेष
(D) इन्द्रजीत

10. निम्न में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) पूर्ति
(B) अभिव्यक्ति
(C) विवाह ✔
(D) छवि

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा