उत्तराखण्ड में जनपदवार प्रमुख वेटलैण्ड क्षेत्र एवं झीलें/ताल

इस टाॅपिक से 2 टाॅपिक क्लियर होंगे। एक तो आद्रभूमि दूसरा विभिन्न जनपदों में स्थित झीलें अथवा तालें।

अल्मोड़ा- भालू डैम, राम झील, तड़ाग ताल, सरिया ताल, ग्वालदम ताल।

चम्पावत- श्यामला ताल, शारदा बैराज, बनबसा

देहरादून- आसन बैराज, आसन (कुन्जा), आसन (ळडटछ), नकरान्दा स्वैम्प, डाकपत्थर बैराज, वीरभद्र बैराज

हरिद्वार- झिलमिल ताल, बाण गंगा, भीमगोड़ा बैराज

नैनीताल- भीमताल, खुर्पाताल, सातताल, गरुड़ताल, नौकुचियाताल, नैनीताल, भरत ताल, सरियाताल, हनुमान ताल, कमल ताल, नल-दमयन्ती ताल, सुखताल, काठ गोदावरी बैराज, कोसी बैराज

पौड़ी- ताराकुण्ड

रुद्रप्रयाग- देवरिया ताल, चैराबाड़ी ताल, बासुकी ताल, पैया कुण्ड

टिहरी- टिहरी डैम, कोटेश्वर डैम, मियाली ताल, मसूरी ताल, कुश कल्याण ताल, लिंगम ताल, शास्त्रु ताल, माटी ताल, लैम्ब ताल

उधमसिंह नगर- तुमड़िया डैम, बौर डैम, हरिपुरा डैम, नानक सागर, धौरा डैम, बगुल डैम

उत्तरकाशी- नचिकेता ताल, भराधसर, काणासर, गुगुई काणासर, सरी ताल, बकरी ताल, कामा ताल, मनेरा ताल, र्यूनसरा ताल, मालधुरा ताल, बाली कुण्ड, सप्तऋषि कुण्ड-1 एवं 2, डोडी ताल, खेड़ा ताल पश्चिमी व पूर्वी, सात ताल, खेदई ताल। 

पिथौरागढ़- छिपला केदार कुण्ड, काकरौली कुण्ड, पटौज कुण्ड, गौरी कुण्ड, पार्वती कुण्ड, हरदेव कुण्ड, थामरी ताल

चमोली- बेदनी कुण्ड, रूप कुण्ड, हेमकुण्ड, भेंकलताल, ब्रह्म ताल, हुम कुण्ड, बड़ा धारा सेम काॅम्पलैक्स, देवताल(सही कुण्ड), सतोपन्थ, दूध ताल, रात पाथर ताल, वसुधारा ताल काॅम्पलैक्स, ग्यालडूंग ताल, नन्दी कुण्ड

उक्त स्थिति से स्पष्ट है कि सर्वाधिक वेटलैण्ड 17 क्षेत्र उत्तरकाशी में तत्पश्चात 15 चमोली व 14 नैनीताल में हैं, जबकि सबसे कम पौड़ी में एकमात्र है। बागेश्वर जनपद में एक भी आद्रभूमि के रूप में चिन्हित स्थल नहीं है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा