अक्टूबर माह का करंट अफेयर्स


1. डिजास्टर विदआउट बॉर्डर्स : रीजनल रेज़िलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” शीर्षक से जारी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा आपदा से प्रभावित क्षेत्र - एशिया-प्रशांत क्षेत्र

2. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के नए अध्यक्ष - नजीब शाह

3. उच्चतम न्यायलय ने इस कोर्स में आरक्षण समाप्त करने का निर्देश दिया है - सुपर स्पेशएलिटी मेडिकल कोर्सेज

4. 12वें दक्षिण एशियाई महासंघ के खेल सचिवालय (एसएएफ) का उद्घाटन कहाँ किया गया – शेलोंग, मेघालय

5. ईंधन संकट कम करने के लिए नेपाल ने जिस  देश के साथ समझौता किया- चीन

6. वर्ष 2015 के प्रतिष्ठित मानवतावादी पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय समाजिक कार्यकर्ता -  बिन्देश्वरी पाठक

7. ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2015 के अनुसार सबसे ज्यादा टीबी के मामले जिस देश में पाए गए हैं – भारत

8. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने जिन्हें ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी – शरणार्थियों को

9. सिटी बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री - समीरन चक्रवर्ती

10. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीएन) की अगली अध्यक्ष - सिल्वी लुकास

11. "डूइंग बिजनेस 2016: मेजरिंग रेगुलेटरी क्वालिटी एंड एफिशिएंसी” रिपोर्ट में शीर्ष स्थान पर रहा देश – सिंगापुर

12. अमेरिकी सीनेट ने निजता चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए जो विधेयक पारित किया - साइबर सुरक्षा विधेयक

13. विश्व ऑडियो विजुअल विरासत दिवस मनाया गया – 27 अक्टूबर 2015

14. भारत में ब्लैकबेरी इकाई का प्रबंध निदेशक नियुक्त  - नरेंद्र नायक

15. वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर का जिनका 2015 में निधन हो गया - बेसिल विलियम्स

16. आईसीसी की एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में  भारत का स्थान -  दूसरा

17. ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के अनुसार सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल – दूरदर्शन

18. हरियाणा में कितने बिजली सब-स्टेशन की स्थापना की घोषणा की गयी ?– 215

19. देश जिसने ऑस्ट्रिया सीमा से आने वाले सीरियाई शरणार्थियों के लिए बॉर्डर कंट्रोल सिस्टम आरंभ किया – जर्मनी

20. कानून जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा मिड डे मील नियम, 2015 अधिसूचित किये गये - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013

21. वह देश जिसके प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान भारत के साथ शांति स्थापित करने हेतु चार सूत्रीय शांति प्रस्ताव प्रस्तुत किया – पाकिस्तान

22. वह शख्सियत जिसकी 125वीं जयंती पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक टिकट जारी किया - डॉ. भीमराव आंबेडकर

23. वर्ष 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में हुए जी-4 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला देश – भारत

24. वह राज्य जिसके द्वारा तीन चरणों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 लागू करने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश

25. वह कंपनी जिसे फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015 का आउटस्टैंडिंग स्टार्टअप पुरस्कार प्रदान किया गया – ओला

26. 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली महिला निशानेबाज़ – हीना सिद्धू

27. राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले पूर्ण रूप से सौर उर्जा संचालित कोर्ट का उद्घाटन किया – झारखंड

28. 2 अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला दिवस - अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस

29. वह व्यक्ति जिसने  नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया - सरत कुमार आचार्य

30. वह संस्था जिसमे डॉ अनूप के. पुजारी ने बतौर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया - स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया

31. बगदाद का वह क्षेत्र जिसे प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी द्वारा 12 वर्षों बाद जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया गया – ग्रीन ज़ोन

32. वह व्यक्ति जिसने एशिया की प्रीमियर माउंटेन बाइकिंग रेस का ख़िताब जीता : लुईस लियो पिंटो

33. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नव निर्वाचित अध्यक्ष - शशांक मनोहर

34. तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत के बीच प्रस्तावित प्राकृतिक बहुराष्ट्रीय गैस पाइपलाइन परियोजना की लम्बाई - 1,735 किलोमीटर

35. बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन के कारण स्कोच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया शहर – तिरुचिरपल्ली

36. विश्व बैंक द्वारा वैश्विक गरीबी के अनुमान-2015 के अनुसार गरीबी में कितने प्रतिशत की गिरावट आ सकती है - 10 प्रतिशत

37. “रूल्ड ऑर मिसरूल्ड : स्टोरी एंड डेस्टिनी ऑफ़ बिहार”, पुस्तक के लेखक  - संतोष सिंह

38. सीरिया स्थित पल्माइरा में आईएसआईएस द्वारा नष्ट की गयी ऐतिहासिक इमारत - आर्क ऑफ ट्राइअम्फ

39. वर्ष 2004-05 के आधार पर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में आठ प्रमुख उद्योगों में दर्ज की गयी वृद्धि का प्रतिशत - 26 प्रतिशत

40. परियोजना जिसमें फसलों की पैदावार के आंकड़े एकत्रित करने के लिए उपग्रह और ड्रोन इमेजिंग आधारित प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जायेगा - किसान परियोजना

41. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी 50 प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में 13वें स्थान पर मौजूद भारतीय – नरेंद्र मोदी

42. वह मिशन जिसके दूसरे चरण की शुरुआत देश में बच्चों के टीकाकरण के लिए की गयी - मिशन इन्द्रधनुष

43. वह व्यक्ति जिसकी  अध्यक्षता में गठित समिति ने दिल्ली के विधायकों के वेतन में 400 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की - पीडीटी अचारी

44. भारत सरकार एवं फेडरल रिपब्लिक ऑफ़ जर्मनी के मध्य 125 मिलियन यूरो की परियोजना - हरित उर्जा कॉरिडोर

45. वर्ष 2015 के लिए जेम्स फेंटन के साथ संयुक्त रूप से पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित लेखक - रैफ बदावी

46. आर के पचौरी के स्थान पर जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में चयनित व्यक्ति - हो सुंग ली

47. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने किन निवेशकों के लिए नियमों में छूट प्रदान की है - विदेशी पोर्टफोलियो वाले निवेशक

48. वर्ष 2015 को वायु सेना दिवस ने कितने वर्ष पूरे किये ? – 83 वर्ष

49. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु दूसरे राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहनों लगाया जाने वाला शुल्क - पर्यावरण शुल्क

50. वह बीमारी जिसके इलाज हेतु अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दवा की सफलता को मंजूरी प्रदान की – फेफड़े का कैंसर

51. वह भारतीय कम्पनी जिसने कैंब्रिज स्थित मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के क्लाइमेट कोलैब में पॉपुलर चॉइस अवार्ड प्राप्त किया – नुआल्गी

52. सीसीईए ने जिस पूर्ववर्ती एकीकृत जल-संभर प्रबंधन कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की - नीरांचल

53. वह कंपनी जिसने जर्नल मीडिया ग्रुप को 280 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने का समझौता किया - गैनेट कंपनी

54. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की समिति जिसने बेहतर क्वालिटी के कोयले को आयात करने की मंजूरी दी - विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति

55. बैंक जिसने स्मार्टफोन का उपयोग कर भुगतान करने हेतु मोबाइल सेवा एम-वीज़ा आरंभ की - आईसीआईसीआई बैंक

56. अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गयी तीन मैचों की टी-20 अन्तरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने वाली टीम – दक्षिण अफ्रीका

57. भारतीय कलाकार जिसके द्वारा बनाया गया चित्र लंदन में 17 लाख पाउंड में नीलाम हुआ - अमृता शेरगिल

58. अक्टूबर 2015 में चाइना ओपन का महिला एकल वर्ग ख़िताब जीतने वाली खिलाड़ी - गार्बिन मुगुरूजा

59. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री जिन्होंने वर्ष 1980 की आर्थिक मंदी के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने में मुख्य भूमिका निभाई थी - जेफ्री हॉवे

60. वह देश जिसकी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महात्मा गांधी के नाम पर एक सड़क का उद्घाटन किया – जॉर्डन

61. फिजी के नव निर्वाचित राष्ट्रपति - जिओजी कोंरोते

62. वर्ष 2015 के चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी का नाम - नोवाक जोकोविच

63. वह खिलाड़ी जिसने वर्ष 2015 का डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता - अजय जयराम

64. वर्ष 2015 में जिसे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कारपोरेशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया - अल्केश शर्मा

65. भारत में पर्यटन केन्द्रों के रूप में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किये जा रहे लाइटहाउसों की संख्या – 78

66. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिकों द्वारा अंडमान द्वीपसमूह के उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में केले की खोजी गयी नयी प्रजाति - मूसा इंडनडेमेनेंसिस

67. भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप में रजत पदक जीता - श्वेता राठौर

68. रिलायंस पावर लिमिटेड के नव निर्वाचित मुख्य कार्यकारी अधिकारी - एन. वेणुगोपाल राव

69. बेलारूस के राष्ट्रपति चुनाव में जिसे पांचवी बार राष्ट्रपति पद के लिए जीत प्राप्त हुई – एलेग्जेंडर वी लुकाशेन्को

70. चीन द्वारा तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में मौजूद वह नदी जहां ज़ैम हाइड्रोपावर स्टेशन को आरंभ किया गया - ब्रहम्पुत्र नदी

71. डेल द्वारा 67 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण की गयी कम्पनी - ईएमसी कारपोरेशन

72. संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के सहायक निदेशक के रूप में नियुक्त व्यक्ति - कुंधावी कदिरेसन

73. वह संस्था जिसकी 2007 वेतन समीक्षा के नियमन संबंधी सिफारिशों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी - कोल इंडिया लिमिटेड

74. भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने राष्ट्रमंडल युवा खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दो वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया - पूनम यादव

75. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के लिए 13072 आवासों के निर्माण को मंजूरी देने वाला प्राधिकरण - आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति

76. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य तथा भूतपूर्व नौसेना प्रमुख जिनका अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली में निधन हो गया - एडमिरल आर एच तहिलानी

77. वह देश  जिसकी सरकार ने शांति बहाली के लिए आठ सशस्त्र विद्रोही बलों से समझौता किया – म्यांमार

78. संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट-2014 के अनुसार भारत के धर्मांतरण विरोधी कानूनों को लागू करने वाले राज्यों की संख्या – छह

79. वह व्यक्ति जिसके जन्म स्थान  को पुनरुद्धार और शहरी रूपान्तररण (अमृत) हेतु अटल मिशन में शामिल किया गया - एपीजे अब्दुल कलाम

80. भारतीय एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाले ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण गठित पद - हाई परफॉरमेंस निदेशक

शेयर जरूर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा