करंट अफेयर्स


वह देश जहां 13 नवम्बर 2015 को आतंकवादी हमले में सैकड़ो लोग मारे गये-पेरिस

इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के लिए बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त व्यक्ति - रघुराम राजन

भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों की संख्या जिसमें केंद्र सरकार ने 10 नवंबर 2015 को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में ढील दी - 15

12 नवम्बर 2015 को जिस देश की संसद ने समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव सहित कार्यस्थल पर भेदभाव के सभी रूपों पर रोक लगाने के लिए देश के श्रम संहिता में संशोधन को मंजूरी दे दी - यूक्रेन

13 नवंबर 2015 को  भारत की यात्रा पर आए भूटान के प्रधानमंत्री  जो गोवा में विचार कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे  - शेरिंग तोबगे

गोवा में भारत फाउंडेशन द्वारा भारत विचार कॉन्क्लेव जिस विषय के साथ आयोजित किया जाएगा- सभ्यता से सीखना

भारतीय मूल के वकील जिन्होंने एक सर्किट न्यायाधीश के रूप में ब्रिटेन में 9 नवंबर 2015 को शपथ ग्रहण किया - कल्याणी कौल

06 नवम्बर 2015 को लक्ज़मबर्ग में आयोजित 12 वें एशिया-यूरोप के विदेश मंत्रियों की बैठक(एएसईएम FMM12)  का विषय - एक स्थायी और सुरक्षित भविष्य के लिए मिलकर काम करना

2016 में 11 वीं एएसईएम शिखर सम्मेलन (ASEM11) की 20 वीं वर्षगांठ आयोजित किये जाने वाले देश का नाम-उलानबातर, मंगोलिया

10 नवम्बर 2015 को  प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2015 से सम्मानित  लाइबेरिया किशोरी -अब्राहम एम केटा

वह एजेंसी जिसने 10 नवम्बर 2015 को  वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक 2015 जारी किया- अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए)

विस्फोट रोकथाम एवं पंचर उपचारात्मक प्रौद्योगिकी के लिए नासा का पुरस्कार जीतने वाली टीम का नेता-समीर पांडा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा जलावतरण किये गये समुद्री अपतटीय गश्ती पोत –समर्थ

पूर्वोत्तर भारत का वह उद्यान जहां हाथियों के लिए पहली अनन्य अस्पताल खोला गया- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा जारी वेबसाइट इस अन्तरराष्ट्रीय समस्या से संबंधित है - जलवायु परिवर्तन

भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक जिन्हें ब्रिटेन में सर्किट न्यायाधीश नियुक्त किया गया - कल्याणी कौल

वह देश जिसके खिलाड़ियों को सरकार नियोजित डोपिंग के आरोप के कारण 2016 रियो ओलंपिक से प्रतिबन्ध झेलना पड़ सकता है - रूस

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया - सुबीर गोकर्ण

केंद्र सरकार ने विदेशी निवेश को लेकर कितने क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है – 15 क्षेत्रों में

वह कार्यक्रम जिसके दौरान नवम्बर 2015 को भारत सरकार ने छह देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - अन्तरराष्ट्रीय नागर विमानन वार्ता

वर्ष 2015 के लिए अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित अब्राहम एम केइता इस देश के नागरिक हैं - लाईबेरिया

फुटबॉल खिलाड़ी आइकर कैसिलास को स्पेन द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया - रॉयल ऑर्डर ऑफ़ स्पोर्ट्स मेरिट

नवम्बर 2015 को आयोजित 12वीं एशिया-यूरोप विदेश मंत्री बैठक का आयोजन स्थल - लक्समबर्ग

स्वदेश निर्मित सेटेलाइट जिसे यूरोपियन यान एरियन-5 वीए-227 द्वारा प्रक्षेपित किया गया - जीसैट-15

वह राज्य जिसने नवम्बर 2015 को गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन बिल पारित किया – हरियाणा

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा आरंभ किये गये भारतीय सेना के केंद्रीय डाटा केंद्र की स्थापना इस शहर में होगी – दिल्ली

वह भारतीय कंपनी जिसके साथ बोइंग ने भारत में विमानों एवं हेलिकॉप्टरों के हिस्से बनाने हेतु समझौता किया – टाटा

मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया - सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम

विश्व वुशू चैंपियनशिप 11 नवम्बर 2015 से 18 नवंबर 2015 के मध्य यहाँ आयोजित की जाएगी – इंडोनेशिया, जकार्ता

आतंकवादी संगठन बोको हराम के हमलों को देखते हुए जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है- लेक चाड

कपारो उद्योग समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनकी लंदन स्थित नवम्बर 2015 को पेन्टहाउस से गिरकर मौत हो गयी - अंगद पॉल

केंद्र सरकार ने 9 नवंबर 2015 को जिस बैंक के साथ 273 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- एशि‍याई विकास बैंक (एडीबी)

जिस बैंक ने सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग के लिए समान दिशानिर्देश जारी किए- भारतीय रिजर्व बैंक

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस संस्था को डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति में बदलाव और पुनरुद्धार के लिए मंजूरी दी- उदय

पहले चरण में जिसका आईआईआईटी हैदराबाद में उद्घाटन किया - टी हब

जिस संस्था ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ हेतु लोकपाल नियुक्त किया- बीसीसीआई
छठी एशियाई मंत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा