Current Affairs



वह संस्थान जो हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल का आधिकारिक साझेदार बना - एनटीपीसी

जिस संस्था ने रूस की डोपिंग निरोधक एजेंसी को निलंबित किया - वाडा

एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी का नाम- जोकोविच

आठवां जूनियर एशिया कप खिताब विजेता- भारतीय जूनियर हॉकी टीम

जिस देश ने ट्रैक एशिया कप साइकलिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया- भारत

जिस मंत्री ने बलरामपुर में सुशासन एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया- रेल मंत्री सुरेश प्रभु

जिसको ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया - स्वाति दांडेकर

विशाखापत्तनम उद्घोषणा का मुख्य विषय - आपदा प्रबंधन

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जिस बैंक ने प्रतिनिधि कार्यालय खोला-एक्सिस बैंक

जिसके द्वारा तमिलनाडु बाढ़ राहत सहायता के रूप में 939 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशी अनुमोदित की गयी– केंद्र सरकार

सिक्किम के मुख्यमंत्री जिनके साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मुलाकात की –श्री पवन चामलिंग

जिस देश के राष्ट्रपति ने मटाले में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया- श्रीलंका

जिस विषय पर चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया - समावेशी विकास

जिस मंत्री ने दिल्ली के विकास और सड़कों से भीड़ के दबाब को कम करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए के बोनांजा की घोषणा की - वैंकैया नायडू

जिस मंत्री ने पारिवारिक चिकित्सकों से निवारक और प्रोत्साहक स्वास्य् देखभाल में योगदान करने का आग्रह किया - स्वास्थ्य मंत्री

डिश टीवी के नए सीईओ के रूप में नियुक्त व्यक्ति- अरुण कुमार कपूर

जिसने एशिया में बुनियादी सुविधाओं का 'स्थायी समर्थन करने के लिए 16 बिलियन डॉलर के कार्यक्रम की योजना बनायी- एडीबी, जापान

गोवा, अंतर्राष्ट्री य फिल्मव समारोह में जिस खंड का उद्घाटन किया गया- न्यूक होराइजन्सक फ्रॉम नार्थ ईस्टस

जिस मंत्री ने वनस्प्ति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, फरीदाबाद का निरीक्षण किया - केन्द्री य कृषि एवं किसान कल्या्ण

भारत और मलेशिया ने जिस विषय पर दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये- साइबर सुरक्षा और प्रशासन

वह पूर्व खिलाड़ी जिसे भारतीय पुरुष हाकी टीम का रणनीतिक कोच नियुक्त किया गया- रोजर वान गेंट

नरेंद्र मोदी ने जिस देश में सांस्कृतिक केंद्र का नाम सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने घोषणा की- मलेशिया

कंज़रवेटिव पार्टी के जिस उम्मीदवार ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की- मॉरिसियो माकरी

वर्ष 2016 के लिए इन्हें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – प्रशांत दामले

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून द्वारा इन्हें यूएनएसओएम के प्रमुख एवं सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया - माइकल कीटिंग
वह देश जिसके प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ भारत ने द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया – बांग्लादेश

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ़ वेदर रिलेटेड डिसास्टर्स’ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में जितने प्रतिशत प्राकृतिक आपदाओं में जलवायु संबंधित दिक्कतें देखने को मिली हैं - 90 प्रतिशत

डेटन पीस अकोर्ड की जो वर्षगांठ मनायी गयी -20 वीं
कुलदीप नैयर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित- रामनाथ गोयनका अवार्ड

जिनको सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया - ऋषि गौर

टीसीएस,इंटेल ने जहाँ आईओटी के लिए उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया- हैदराबाद

सेल के कार्य निष्पादन की समीक्षा हेतु जिसके द्वारा बाह्य सलाहकार की नियुक्ति की गयी - इस्पात मंत्रालय
जिस अधिकारी ने उल्फा के साथ बातचीत में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की- केंद्रीय गृहसचिव

दूसरा अंतरराष्ट्री य रामलीला सम्मेालन: मानवता की वैभवशाली कृतियों पर सात दिवसीय महोत्स व का आयोजन- जिस मंत्रालय द्वारा किया गया- संस्कृिति मंत्रालय

जिन दो देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी और रक्षा सहयोग सहित दस समझौतों पर हस्तांक्षर किए गए- भारत और सिंगापुर

ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में वह भारतीय खिलाड़ी जो पहले ही दौर में बाहर हो गया- के श्रीकांत मकाऊ
जिस अर्थशास्त्री का नवम्बर 2015 को दिल्ली में निधन हो गया– टी.एस. पपोला

संस्कृत संवर्धन पर गठित नई समिति के अध्यक्ष - एन. गोपालस्वामी

जिस संस्था में सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थाीपना के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्तांक्षर- टेरी विश्वंविद्यालय

पूर्व चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी की संस्कृत संवर्धन समिति में सदयों की कुल संख्या -13

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा