10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-15

 1- उत्तराखण्ड प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबन्धन एवं नियोजन (CAMPA) की स्थापना कब हुई?
    सही उत्तर है- 2010-11 

2- हजूर तहसील का गठन कब और किसने किया था?
सही उत्तर है- 1816 में ट्रेल द्वारा गठित इससे पूर्व नौ तहसीलें थी जिन्हें मिलाकर हजूर तहसील बनाया

3- उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नहरें किस जनपद में है?
सही उत्तर है- सर्वाधिक 303 नहरें पौड़ी में, जबकि सबसे अधिक नहरों का विस्तार 1010 किमी उधमसिंह नगर में सर्वाधिक है।

4- उत्तराखण्ड में डाॅ0 एम0 विश्वेश्वरैया टनल किस नेशनल हाईवे में स्थित है?
सही उत्तर है- NH-307 सही है। पुराना नाम 72 A था।

5- दशकुमार चरित का कुमाउंनी अनुवाद किसने किया?
सही उत्तर है-ज्वाला दत्त जोशी

6- अमीर खुसरों के बाद खड़ी बोली में काम करने वाले पहले कवि कौन माने जाते हैं?
सही उत्तर है-गुमानी पंत

7- खेण तथा पाला  कुप्रथाओं को बन्द करने का श्रेय जाता है?
सही उत्तर है-महारानी गुलेरिया की सलाह पर प्रतापशाह ने 

8- सुखरम गुफा किस जनपद में है?
सही उत्तर है-देवीकुण्ड के निकट, बागेश्वर

9- मुलुक कुमाउं के रचनाकार कौन है?
सही उत्तर है- कृष्णा पाण्डे

10- मानसखण्ड के अनुसार अल्मोड़ा का पौराणिक नाम क्या था?

सही उत्तर है- रामशिला क्षेत्र अथवा रामक्षेत्र


टिप्पणियाँ

  1. 1-2008, 2-laxmi Chand, 3-haridwar, 4-nh-134, 6- gumani pant,7-prtapshah ,8-bageshwar ,9-girish Tiwari 10- ramshila

    जवाब देंहटाएं
  2. 2- गोरखों ने
    3- हरिद्वार
    4- ये उत्तरप्रदेश को जोड़ती है डाँटकाली मंदिर से।
    6- भारतेन्दु हरिश्चंद्र
    7- अंग्रेजों ने
    8- बागेश्वर
    10-राजपुर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा