10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-19

 1. प्रथम पंवार शासक जो मुगल अभियानों के सम्पर्क में आया?

(A) महिपतिशाह    (B) श्यामशाह

(C) मानशाह       (D) बलभद्रशाह☑️

 

2. परमार वंश के किस शासक ने कवि भरत को आश्रय प्रदान किया था?

(A) मानशाह☑️       (B) श्यामशाह

(C) प्रदीपशाह      (D) सहजपाल

 

3. शासक जिसने दून क्षेत्र की राजधानी धामावाला में स्थानांतरित की थी?

(A) प्रदीपशा☑️             (B) फतेहपतिशाह

(C) प्रद्युम्नशाह    (D) दिलीपशाह

 

4. परमार वंश के किस शासक ने जीतू बगड़वाल को जागीर प्रदान की थी?

(A) मानशाह☑️        (B) श्यामशाह

(C) महिपतिशाह    (D) फतेहपतिशाह

 

5. ईस्ट कंपनी के यात्री फिंच ने किस परमार शासक का जिक्र किया था-

(A) मानशाह☑️       (B) श्यामशाह

(C) महिपतिशाह    (D) महिपतिशाह

 

6. जहाँगीरनामा में किस परमार वंशीय शासक का उल्लेख किया था?

(A) मानशाह       (B) श्यामशाह☑️

(C) बलभद्रशाह     (D) महिपतिशाह

 

7. आन्तोनियो दी अन्द्रादे नामक पुर्तगाली व्यक्ति किस परमार शासक के समय गढ़वाल आया था?

(A) श्यामशाह☑️      (B) मानशाह

(C) बलभद्रशाह     (D) महिपतिशाह

 

8. रोटीशुचि प्रथा किस परमार शासक ने प्रारम्भ की थी?

(A) महिपतिशाह☑️    (B) श्यामशाह

(A) फतेहपतिशाह    (D) अजयपाल

 

9. पंवार शासक जिसने रवाँई क्षेत्र को अपनी राजधानी बनायी थी?

(A) पृथ्वीपतिशाह☑️    (B) फतेहपतिशाह

(C) मानशाह       (D) श्यामशाह

 

10. भंगेणी के युद्ध का सबंध किस परमार शासक से है?

(A) पृथ्वीपतिशाह    (B) फतेहशाह☑️

(C) महिपतिशाह        (D) प्रदीपशाह

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा