10 महत्वपूर्ण प्रश्न

1. गलत युग्म का चयन कीजिए ?
(a) भारत माता मन्दिर - हरिद्वार
(b) कैंची धाम -            अल्मोड़ा√
(C) कालीमठ -             रुद्रप्रयाग
(d) कुंजापुरी मन्दिर -     टिहरी

2. हुड़किया बोल किस अवसर पर गया जाता है ?
(a) विवाह समारोह 
(b) खेती की कटाई
(C) रोपाई- गुड़ाई √
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. 2011 के अनुसार सबसे नगरीकृत जिला है ?
(a) हरिद्वार     (b) देहरादून√
(c) नैनीताल    (d) रुद्रपुर

4. तुबेरा, बाज्यू और तिमली किस जनजाति के लोकगीत हैं ?
(a) थारू      (b) बोक्सा
(C) राजी     (d ) भोटिया√

5. टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता हुआ था ?
(a) 1975        (b) 1978
(C) 1986 √    (d) 1988

6. 2011 के अनुसार प्रदेश में कुल कार्यशील जनसंख्या है ?
(a) 35.01%     (b) 36.75%
(C) 39.20%    (d) 38.39% √

7. राज्य में जायका परियोजना किसके सहयोग से चलाई जा रही है ?
(a) ब्रिटेन           (b) केन्द्र सरकार
(C) रूस            (d) जापान√

8. समाज के वंचित वर्ग को उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने हेतु देवभूमि मुस्कान योजना शुरू की गई है ? 
(a) 2007      (b) 2008
(C) 2009 √  (d) 2010

9. `वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया` स्थित है ?
(a) चमोली       (b) पिथौरागढ़ 
(C) देहरादून √ (d) अल्मोड़ा

10. राज्य का कितना भाग पर्वतीय है ?
(a) 84.63%    (b) 85.00% 
(c) 85.36%    (d) 86.07%√

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा