सोर के बम-
सोर के बम- ★ सूर्यवंशीय क्षत्रिय जो नेपाल से आगत थे। ★ सोर के बम राजा डोटी के राजाओं के परिवार की कनिष्क शाखा के सदस्य माने जाते हैं। (सीरा के रैका भी) ★ वर्तमान महाविद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज परिसर को घुड़साल कहा जाता था, जो सम्भवतः बम शासकों का अस्तबल था। 【इस स्थान को घुड़साल नाम से जाना जाता था】 ★ पपदेव गाँव के समीप उच्चकोट का टीला तत्कालीन किसी किले का अवशेष प्रतीत होता है। (आज भी जन्म पत्री इत्यादि में क्षेत्र का जिक्र "उच्चकोट समीपे " के रूप में होता है। उच्चाकोट से संलग्न पर्वत श्रृंखला का अंतिम शिखर उदयपुर कहलाता है जहां कोट के अवशेष अभी तक मौजूद है। ★ विजय बम तथा ज्ञानचन्द का सेलौनी ताम्रपत्र- 1420 ई0 का। इससे ज्ञात होता है कि 1420 तक सोर का शासक विजयबम था किन्तु इसके पश्चात चन्दो के अधीन आया। किन्तु सत्ता संघर्ष यथावत रहा। ★ सौर के वास्तविक निर्माता बम शासकों को ही माना जाता है। (सौर नाम का प्रचलन भी उन्हीं की देन है) नामोत्पत्ति सम्बन्धी विवरण इतिहास वाले खण्ड में देखें। ★ प्रथम बम राजा कराकील बम था। ★ अंतिम शासक-हरिबम ★ उदय...