क्रेन्क रिज- नारायण तिवाड़ी देवाल से दीनापानी तक का (कसार देवी मन्दिर वाला) क्षेत्र जहाँ मशहूर अमेरिकी मनोवैज्ञानिक तिमोथी फ्रैंसिस लेरी निवासित रहे, अचानक वो इन पहाड़ों पर दौड़ते हुए दिखाई देते थे।
क्रेन्की शब्द का अर्थ होता है सनकी अतः उनकी सनक के कारण ही इस क्षेत्र को क्रेन्क रिज कहा जाता है।
इसके अतिरिक्त इसे हिप्पी हिल नाम से भी जाना जाता है.
हिप्पी हिल- इस नाम का सम्बन्ध 1960 के दशक में हुए हिप्पी आंदोलन से है, उक्त कसार देवी क्षेत्र में विदेशी लोगों का अधिवास बहुत बढ़ गया। 1960-70 के दशक में अमेरिका से शुरू हुए इस हिप्पी आंदोलन का का प्रभाव उत्तराखंड में मात्र इसी क्षेत्र में देखने को मिला।
       【हिप्पी आंदोलन】◆ हिप्पी शब्द हिप्टर से बना है जिसका अर्थ होता है- परम्पराओं का विरोध करने वाले लोग. ये सांस्कृतिक विरोधी और मनोविकृति धुनों को सुनने वाले लोगों का समूह था जिन्होंने यौन क्रांति को अंगीकार किया.
उक्त विचार के लोगों के बसने से क्षेत्र का नाम हिप्पी हिल पड़ा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा