उत्तराखण्ड में प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान

1. संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् की स्थापना 2004 देहरादून  में हुई। 

2. राज्य अभिलेखागार वर्ष 2003 देहरादून में स्थापित किया गया। 

3. हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र 2005 में देहरादून में स्थापित किया गया। 

4. भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय देहरादून, अल्मोड़ा (1989) तथा श्रीनगर में स्थापित किया गया। 

5. एफ.एम. रेडियो की स्थापना देहरादून में की गई। 

6. उदयशंकर कल्चर सेंटर 1938 अल्मोड़ा में मोहन उप्रेती के विशेष प्रयासों से स्थापित किया गया। 

7. उदयशंकर नाट्य अकादमी 2003 अल्मोड़ा में स्थापित किया गया।

8. संगीत नाट्य अकादमी 2002 अल्मोड़ा में स्थापित किया गया। 

9. संस्कृत अकादमी 20 दिसम्बर, 2002 हरिद्वार में इसकी स्थापना हुई।

10. संस्कृति विभाग द्वारा जून, 2000 में रंगमंडल देहरादून, अल्मोड़ा में स्थापित किये गये। 

11. लोक कला संस्थान की स्थापना अल्मोड़ा में की गयी।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा