10 महत्पवपूर्ण सवाल मिशन UKSSSC सीरीज-17

 1. मानव की शिकार करती हुई आकृतियां प्राप्त हुई हैं-

(A) बनकोट (B) किमनी 

(C) ल्वेथाप ☑️ (D) फड़का नौली

2. अठूर/खाण्ड ग्राम जहां से कुणिन्द मुद्रायें प्राप्त हुई हैं किस जनपद में है?

(A) टिहरी ☑️        (B) उत्तरकाशी 

(C) चमोली       (D) पौड़ी

3. महाभारत के किस पर्व में हिमालय की तीन श्रृंखलाओं का वर्णन मिलता है?

(A) भीष्मपर्व (B) वन पर्व 

(C) सभा पर्व☑️ (D) इनमें से कोई 

4. अमोघभूति की मुद्राओं में अंकित लिपि थी-  

(A) ब्राह्मी         (B) शंख 

(C) देवनागरी (D) खरोष्ठी ☑️

5. किस राज्य से कुणिन्द मुद्रायें प्राप्त नहीं हुई है?

(A) हिमाचल     (B) पंजाब  ☑️

(C) उत्तर प्रदेश     (D) हरियाणा

6. तालेश्वर लेखों में उल्लिखित श्रेष्ठ नगर माना गया है? 

(A) कार्तिकेयपुर (B) ब्रह्मपुर☑️

(C) दीपपुरी         (D) त्रयम्बकपुर

7. वाई0आर0 गुप्ते तथा के0पी0 नौटियाल के अनुसार पौरव वंश का संस्थापक कौन था? 

(A) अग्निवर्मन (B) विष्णुर्वमन☑️

(C) द्विजवर्मन (D) वृषवर्मन

8. जतबालदेव के कुलसारी मूर्तिलेख का सम्बन्घ है- 

(A) कार्तिकेयपुर वंश     (B) कत्यूर वंश ☑️

(C) कुणिन्द वंश     (D) पौरव वंश 

9. ललितादित्य मुक्तपीड़ के आक्रमण के समय कार्तिकेयपुर का शासक था-

(A) ललितसुर देव      (B) त्रिभुवनराज ☑️

(C) बंसतदेव     (D) भूदेव

10. सीरा के मल्ल राजवंश का संस्थापक था-

(A) जगतमल्ल ☑️    (B) आनन्दमल्ल 

(C) छुरमल्ल     (D) कल्याणमल्ल 



उत्तर शाम को दिये जायेंगे। तब तक आप अपने उत्तर नीचे कमेंट में करें। 

टिप्पणियाँ

  1. 1st - c
    2nd - Tehri garhwal
    3rd - c
    4th - d
    5th - b
    6th - b
    7th - b
    8th -
    9th - c
    10th - a

    जवाब देंहटाएं
  2. सर एक असमंजस है
    काव्य संग्रह अगिन आखर के प्रणेता कौन है स्पष्टीकरण कीजिए सर कहीं पर गोपाल दत्त भट्ट दिया है और कहीं गिरीश तिवारी ( गिर्दा )

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लेखक और उनकी प्रमुख पुस्तकें- भाग-1

कुमाऊँनी मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाग-01

उत्तराखण्ड भाषा का विकास भाग-02 गढ़वाली भाषा